The Mayor erased the years old darkness of Rewa-Sidhi Highway, the roads became illuminated with octagonal poles:नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा शहर में जनता की मूलभूत सुविधाओं पर पूरा फोकस किया जा रहा है। उनके द्वारा अपने कार्यकाल के शुरुआत से ही जनता की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। जनता उनके द्वारा दी जा रही एक के बाद एक बड़ी सौगात से काफी प्रभावित भी है और महापौर के कार्यो की सराहना कर रही है।
इसी क्रम में महापौर ने रीवा-सीधी हाइवे में वर्षो पुराने अंधेरे को मिटाने का काम किया है। इस सड़क में शाम ढ़लते ही अंधेरा हो जाता था, जिसे प्रमुखता से लेते हुए यहां आक्टागोनल पोल लगवाए है। बताया गया कि करीब 80 लाख रुपए की लागत से 114 आक्टागोनल पोल लगवाए गए हैं। जिससे रीवा एसएएफ चौराहा से लोही ओवर ब्रिज तक की सड़क को जगमग किया जाएगा। यह क्षेत्र इस हाइवे में आने वाला नगर निगम का क्षेत्र है।
बता दें कि इसाके अलावा महापौर द्वारा इसी के साथ-साथ जेल मार्ग में 20 लाख रुपए की लागत से 60 स्टील ट्यूबलर पोल लगवाए थे, जिससे इस सड़क में होने वाले अंधेरे से राहगीरों को राहत मिली है।