रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने लोक निर्माण विभाग पीआईयू द्वारा विभिन्न विभागों में किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूरे किए जाना सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग में प्रथम चरण के 12 स्वीकृत सीएम राइज स्कूल के निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्माणाधीन स्कूलों में आंतरिक सामग्री की व्यवस्था सहित फर्नीचर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए फिनिशिंग का कार्य नियत समय सीमा में पूरा कराएं तथा शासन की इस अति महत्वाकांक्षी योजना को गुणवत्तापूर्ण पूरा कराएं।
उन्होंने डभौरा में बनाए जा रहे सीएम राइज स्कूल के लिए विद्यालय भवन रिक्त कर निर्माण एजेंसी को न सौंपने के कारण प्राचार्य की दो वेतन वृद्धियाँ रोके जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ीकरण के जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग को तत्काल हस्तांतरित करें। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने पीआईयू द्वारा चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, राजस्व, तकनीकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग में कराए जाने वाले कार्यों की कार्यवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन कार्य पूर्ण कराकर विभागों को हस्तांतरित करें तथा जो कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं उन्हें तत्काल प्रारंभ कराएं।
कलेक्टर ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी कार्यों को पूर्ण कराने में तत्परता बरतें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता, सीएम राइज विद्यालयों के प्राचार्य तथा संबंधित विभागीय अधिकारी और निर्माण एजेंसी पीआईयू के कार्यपालन यंत्री केके तिवारी, सहायक यंत्री संजीव कालरा उपस्थित रहे।