Severe heat in Rewa, people suffering due to rising mercury:रीवा। जिले में लगातार तीसरे दिन भीषण गर्मी पड़ी। साथ में दोपहर के वक्त लू भी चली, जिसने लोगों को पूरी दोपहर खूब झुलसाया। इस कारण बीते दो दिन की तरह मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 42 डिग्री के ऊपर ठिठका रहा। जिले में सुबह से ही धूप-गर्मी के तेवर तीखे रहे। धूप की तपन को महसूस कर लोग घर से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाये। जिन लोगों को किसी कारणवश घर से निकलना पड़ा, उन्हें धूप की तपन और जबरस्त लू का सामना करना पड़ा। सुबह के वक्त भी मौसम से नमी गायब रही।
यानी सुबह से लोगों को पसीना छूटना शुरू हुआ तो उसका सिलसिला देर रात तक जारी रहा। रात के वक्त भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। लोगों के घरों में लगे एसी, कूलर सब इस गर्मी के आगे बेकार से प्रतीत होने लगे। गौरतलब है कि पिछले तीन दिन से जिले में गर्मी सितम ढाने लगी है। मौसम विभाग की माने तो अभी फिलहाल मौसम का यही रूख कायम रहेगा। लिहाजा तापमान में भी कुछ बढ़ोत्तरी देखने का मिल सकती है।
इस क्रम में मंगलवार को भी दिन के तापमान में आंशिक वृद्धि हुई। बताया गया कि मंगलवार को दिन का तापमान बीते दिन से 0.4 डिग्री सेेल्सियस अधिक 42.6 डि.से. दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान गत दिवस की अपेक्षा 0.8 डि.से. की गिरावट के साथ 26.6 डि.से. पर कायम हुआ। तापमान में अभी और वृद्धि का अनुमान जताया गया है।