Video Viral: After husband, lover cheated! Made obscene video while sleeping:सोशल साइट पर हुई दोस्ती के बाद गुजरात से रीवा पहुंचे एक शिक्षक ने महिला स्वास्थ्य कर्मी को शादी का झांसा देकर अपनी बाद नियत का शिकार बनाया और वारदात को अंजाम देने के बाद शिक्षक ने महिला का अश्लील फोटो और वीडियो सोशल साइट पर वायरल कर दिया।
इतना ही नहीं आरोपी ने महिला के घर के बाहर खड़ी कार और स्कूटी को भी आग के हवाले कर दिया पीड़िता स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर समान थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता स्वास्थ्य कर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2013 में उसकी शादी हुई थी लेकिन जिस व्यक्ति से उसका विवाह हुआ था।
वह पहले से ही शादीशुदा था इसकी जानकारी होने के बाद उन्होंने डायवोर्सी मेट्रो मोनी में अपनी एक साइड बनाई और इसी साइड के माध्यम से गुजरात निवासी देवाशीष नामक युवक से उसकी पहचान हुई उन्होंने बताया कि पैसे से शासकीय शिक्षक देवशीस से उनकी बातचीत शुरू हुई जिसके बाद बीते जनवरी माह में जब वह घर में अपनी बेटी के साथ अकेली थी तो देवशीष गुजरात से रीवा उनसे मिलने पहुंचा इस दौरान उनके घर में रुका और सोते वक्त उनकी वीडियो और फोटो बना लिया।
महिला ने बताया कि घटना के दौरान उसके परिजन बाहर गए थे और जिस दिन उसके परिजनों को रीवा आना था तभी देवासीस रीवा से गुजरात वापस लौट गया जिसके बाद देवाशिष ने महिला को गुजरात आने का दबाव बनाया और जब महिला ने इनकार कर दिया तो उसने उनकी फोटो और वीडियो सोशल साइट पर वायरल कर दी।
घटना के बाद से परेशान महिला ने समान थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है इस बीच आरोपी ने पीड़िता के घर के बाहर खड़ी स्कूटी और कार को भी आग के हवाले कर दिया है पुलिस फिलहाल आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास कर रही है।