देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा का सबसे चहेती बोलेरो का क्रेज आज भी उतना ही है, भले ही इस वाहन को सड़क पर आए कई वर्ष बीत गए लेकिन यह आज भी हर वर्ग के लोगो की पहली पसंद बनी हुई है। कई राज्यों में तो इसे व्हीआईपी गाड़ी के रूप में रखा जाता है तो वहीं कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां यह बतौर टैक्सी सड़को पर राज करती है।
हालांकि इसके पीछे का कारण बोलेरो के हर तरह का मॉडल है। हर वर्ग के लिए वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा ने अलग-अलग मॉडल तैयार किए हैं। इसी क्रम में अब बोलेरा के नए मॉडल बोलेरो निओ़ को लॉन्च करने की घोषणा की है, जो एक विशाल 9सीटर वाहन है जिसका लक्ष्य इस सेगमेंट में दबदबा बनाना है।
11.39 लाख रुपये ;एक्स.शोरूमद्ध की शुरुआती कीमत के साथए यह नई पेशकश परिवारों और व्यावसायिक उपयोगकर्ताओं के लिए समान रूप से आराम, स्टाइल और प्रदर्शन को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है।स्टाइलिश हेडलैंप] फॉग लैंप और मस्कुलर साइड और रियर फुटस्टेप्स द्वारा इसके प्रभावशाली रुख को और बढ़ाया जाता है।