रीवा। हाल ही में हमने अपनी खबर से रीवा संभागा के सभी जिलो में आंगनवाड़ी भर्ती की जानकारी दी थी, जिसके बाद विंध्य वाणी न्यूज के पाठको द्वारा संपर्क कर भर्ती के संंबंध में विस्तृत जानकारी चाही गई है, हजारो की संख्या में पाठको ने इस संबंध में विंध्य वाणी न्यूज को बताया कि भर्ती की जानकारी तो दी गई लेकिन जिलो में भर्ती किन-किन जगहों के लिए निकली है इसकी जानकारी खबर में नहीं दी गई और पाठकों को इसकी जानकारी लेने के लिए भटकना पड़ रहा है, उन्हें जानकारी लेने के लिए जिला कार्यालय सहित संभागीय कार्यालय रीवा तक जाना पड़ रहा है। विंध्य वाणी न्यूज अपने पाठकों की समस्याओं का निदान इस खबर में कर रह हैं, हम आपको रीवा संभाग के रीवा सहित सतना, सीधी व सिंगरौली जिलों में कहा-कहा के लिए रिक्तियां दी गई है इसकी विस्तृत जानकारी आपको इस खबर के माध्यम से देने जा रहे हैं। जिसमें पूरी जानकारी विस्तार में है। यदि इसके अलावा भी आपको किसी प्रकार की आवेदन में समस्याएं आ रही हैं तो आप इसकी जानकारी भी विंध्य वाणी न्यूज से सांझा कर सकते हैं, हम संभव मदद नियमों के अनुसार करने का पूरा प्रयास करेंगे।
रीवा: आंगनवाड़ी भती के लिए रीवा जिले में कुल 45 पदों पर रिक्तियां निकाली गई है, जिसमें 20 पद जिले के विभिन्न क्षेत्रों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए, 23 पद आंगनवाड़ी सहायिका के लिए व 2 पद मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए जारी किए गए हैं। विस्तृत जानकारी नीचे पीडीएफ में दी गई है।
सतना: जिले की बात करें तो यहां 55 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई हंै, जिसमें 17 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए, 38 पद आंगनवाड़ी सहायिका के लिए निकाले गए हैं। विस्तृत जानकारी नीचे पीडीएफ में है।
सीधी: जिले में 13 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं, इनमें 3 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, 9 पद आंगनवाड़ी सहायिका व 1 पद मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए हैं। विस्तृत जानकारी नीचे पीडीएफ में है।
सिंगरौली: जिले में 32 पदों के लिए रिक्तियां हैं, इनमें 14 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए व 18 पद आंगनवाड़ी सहायिका के लिए जारी किए गए है, जिसकी विस्तृत जानकारी पीडीएफ में हैं।