रीवा। कोरोना संक्रमित रोजाना ही जिले में बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को भी एक साथ नए 127 कोरोना मरीज जिले में मिले हैं। इन मरीजो में अब तक सबसे अधिक उम्र के बुजुर्ग 89 वर्षीय पॉजिटिव मिले हैं। यह बुजुर्ग ग़ोविंदगढ़ के रहने वाले हैं वही ग़ोविंदगढ़ में ही 1 वर्ष का सबसे कम उम्र का मासूम कोरोना संक्रमित शुक्रवार को मिला है बता दें कि गुरुवार को ग़ोविंदगढ़ में ग्रामीण क्षेत्र में मिलने वाले सबसे अधिक मरीज 25 मिले हैं। इसके अलावा रीवा शहरी क्षेत्र में 58 नए मरीज मिले हैं, इन मरीजो में जूनियर डॉक्टर सहित एसजीएमएच के डॉक्टर, जिला अस्पताल के डॉक्टर, सेंट्रल जेल के कैदी,रीवा अस्पताल के कर्मचारी, सिविल लाइन में रहने वाली महिला सहित अन्य पॉजिटिव मिले हैं।
इसके अलावा जिले में नईगढ़ी में 5 नए मरीज, गंगेव में 3 मरीज, रायपुर में 9 मरीज, मऊगंज में 7 मरीज, हनुमना में 7 मरीज, जवा में 1 मरीज, त्योंथर में 2 मरीज व सिरमौर में 10 नए मरीज मिले हैं। बता दें कि इस प्रकार से जिले में 127 नए मरीज मिले हैं। इन मरीजो के साथ जिले में एक्टिव केस की संख्या 937 हो गई है वही 202 मरीज शुक्रवार को कोरोना से ठीक भी हुए हैं। बता दें कि अब तक जिले में कुल 18466 संक्रमित मिल चुके हैं जिसमे 17373 मरीज ठीक हुए हैं व 156 की मौत कोरोना से हुई है।