रीवा। जिले के कई लोग विदेश में निवास कर रहे है, कोरोना की दूसरी लहर से राहत के बाद काफी लोग वापस भी लौट आए और फिलहाल वर्क फ्राम होम कर रहे है और वापस नहीं लौटे, वहीं अब तीसरी लहर का डर लोगो को सता रहा है, ऐसे में तीसरे लहर की खबर से बाहर रहने वाले लोग एक बार फिर वतन वापसी के लिए जोर लगा रहे है, वहीं प्रदेश में तीसरी लहर के ओम्रिकॉन वैरीएंट की दस्तक भी हो चुकी है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है ऐसे ही लोगो के बारे में जो विदेशों से लौटे है, कईयों को तो स्वास्थ्य विभाग ने टै्रस कर लिया है लेकिन कई अभी भी चोरी-छिपे बैठे है, इनसे बचकर रहने की जरूरत व सतर्क रहने की जरूरत है। सूत्रों की माने तो कई लोगो ने विदेश से लौटने के बाद स्वास्थ्य विभाग को जानकारी नहीं दी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड की बात करे तो अब तक जिले में 19 देशों से 83 लोंग रीवा लौटे है, इनमें से से 75 लोगो के सेंपल लिए गए है, जिनमें से 71 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इस प्रकार से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार इस प्रकार से आने वाले यात्रियों पर नजर बनाए हुए है। बता दे कि कोरोना के ओम्रिकॉन वैरीएंट के मरीज प्रदेश में मिल चुके है, रीवा में भी बाहरी जिलो से लोगो का आना-जाना बना हुआ है, नागपुर भी इससे प्रभावित है और यहां सैकड़ो की तदात में लोग रोजाना जाते है और वापस लौटते है ऐसे में रीवा में तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है।
कहा से कितने आए वापस
बता दे कि रीवा में बंग्लादेश से 2, कनाडा से 6, साऊउी अरब से 2, रवांडा से 1, अस्टे्रलिया से 1, फैंस से 3, केन्या से 3, स्वीडेन से 1, डेनमार्क से 1, कोंगो से 2, आयरलैंड से 3 लोग, मालदीव्स से 15 लोग, मलेसिया से 4 लोग, निदरलैंड से 1, ओमान से 6, कतर से 1, यूनाइटेड अरब 11 लोग, यूनाईटेड किंगडम से 5 व यूनाईटेड स्टेट से 15 लोग वापस रीवा आए है। जोकि अब रीवा में ही जांच के बाद निवास कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रीवा शहर में सबसे अधिक लोग विदेश से वापस लौटे है, रीवा शहर में 64 लोग विदेश से लौटे हुए मिले, इके अलावा जवा में 4, सिरमौर में 1, हनुमना में 3, मऊगंज में दो लोग, त्योंथर में 2 व गंगेव में 5 लोग विदेश से वापस आए है। सूत्रों की माने तो अभी कुछ ऐसे लोग भी है जो विदेशों से आने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की गिरफ्त से बाहर है।
००००००००००००००००