रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार एवं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में स्थानीय विश्वविद्यालय स्टेडियम में खेली जा रही अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (महिला अंडर-16) के अंतर्गत खेले गये दूसरे मैच में सीधी की टीम ने कंबाइंड डिस्ट्रिक की टीम को रोमांचक मुकाबले मे 2 विकेट से पराजित कर दिया। उक्त जानकारी देते हुये रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सह सचिव अरूण शुक्ला ने बताया कि इस मैच में कंबाइंड डिस्ट्रक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया परंतु 31 रन बनने तक उनके 2 विकेट गिर गये ऐसी स्थित में ओपनिंग बल्लेबाज पायल काग आज जबरदस्त फार्म में दिखी तथा उन्होंने नीलम पटेल के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुये तीसरे विकेट के लिये 105 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को संकट से उबारा। इन दोनो की इस ठोस साझेदारी के कारण ही कंबाइंड डिस्ट्रिक की टीम ने निर्धारित 35 ओवरों मे 202 रनों का अच्छा स्कोर बनाने मे सफलता प्राप्त की। पायल काग ने 80 गेंंदों मे 10 चौकों की मदद से शानदार 85 रनों की पारी खेली। नीलम पटेल ने 26 रन, दिव्या मिश्रा ने 23 रन व काजल सिंह ने 23 रनों की उपयोगी पारियॉ खेली। सीधी की ओर से राशि गुप्ता, भावना वर्मा एवं एकता सिंह ने नपी-तुली गेंदबाजी करते हुये 2-2 विकेट लिये। इस प्रकार कंबाइंड डिस्ट्रिक के द्वारा जीत के लिये दिये गये 203 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने सीधी की बल्लेबाजों ने भी हिम्मत नहीं हारी व करारा प्रतिकार करते हुये जीत के लिये जरूरी रन 33वें ओवर में 8 विकेट खेाकर बना लिये व 2 विकेटों की एक रोमांचक जीत दर्ज की। एकता सिंह ने सर्वाधिक 50 रन बनाये जबकि प्रिया सिंह ने 34 रन व भावना वर्मा ने 23 रनों की जुझारू पारियॉ खेलीं। कंबाइंड डिस्ट्रिक की ओर से मध्यम तेज गेंदबाज काजल सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये जबकि अर्चिता सिंह को 2 विकेट मिले। इस मैच में निशी मिश्रा एवं रोहित सिंह अंपायर रहे जबकि पवन तिवारी स्कोरर थे। मैच के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी महेंद्र सिंह, देवेश शुक्ला उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के तीसरे एवं अंतिम दिन रीवा एवं कंबाइंड डिस्ट्रिक की टीमों के बीच मैच खेला जावेगा जिसमें कमलेश शुक्ला एवं धीरेंद्र शुक्ला अंपायर रहेंगे जबकि स्कोरर का दायित्व पवन तिवारी के द्वारा उठाया जावेगा। प्रतियोगिता में खेले गये तीनों मैचों मे किये गये प्रदर्शन के आधार पर रीवा संभाग की महिला अंडर-16 टीम का गठन किया जावेगा जो मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ग्वालियर में खेली जाने वाली अंतर संभागीय प्रतियोगिता मे भाग लेगी।
००००००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now