8 police station in-charges were shifted from one place to another, know the reason:सिंगरौली। आचार संहिता हटते ही शुक्रवार देर रात 10 बजे सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने जिले के लगभग सभी थाना प्रभारी को इधर से उधर कर सभी को चौंका दिया। जारी आदेश मे मोरवा निरीक्षक रहे अशोक सिंह परिहार को बैढ़न कोतवाली की कमान सौंप दी गई, वहीं नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी को मोरवा थाने का प्रभार दे दिया गया।
इसके अलावा विन्ध्यनगर थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा को बरगवां निरीक्षक बनाया गया है। वहीं महिला थाना प्रभारी रहीं अर्चना द्विवेदी को विन्ध्यनगर थाने की कमान सौंप दी गई। इसके अतिरिक्त माडा प्रभारी रहे शिव सिंह रजावत को सरई थाने की कमान सौंप गई है। वही सरई थाना प्रभारी डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह को नवानगर थाने का निरीक्षक बनाया गया।
इसके अतिरिक्त जियावन थाने के निरीक्षक राजेंद्र पाठक को गढ़वा थाने का प्रभार सोपा गया है। वही गढ़वा थाना प्रभारी रहे अनिल पटेल को जियावन थाने की कमान सौंपी दी गई। पुलिस विभाग में हुए इस व्यापक फेरबदल के बाद अब माडा थाना एवं महिला थाना का प्रभार रिक्त हो गया है।