रीवा। आजादी के अम्रित महोत्सव के उपलक्ष्य में क्रीड़ा भारती द्वारा 1 से 7 फरवरी तक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी के मुताबिक देश भर में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके परिपेक्ष में रीवा शहरी सहित जिले भर के ग्रामीण अंचल में इस कार्यक्रम को सप्ताह भर आयोजित किया गया। इसी कड़ी में गोविंदगढ़ क्षेत्र में भी क्रीड़ा भारती द्वारा ग्रामीण अंचल सहित अन्य जगहों कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समापन अवसर पर कार्यक्रम गोविंदगढ़ पोलो मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, उन्होंने क्रीड़ा भारती सहित देश भर में हुए इस कार्यक्रम को सराहा और कहा कि जनहित में इस प्रकार के आयोजनों में इस प्रकार से जनता का सहयोग सराहनीय है, उन्होंने कहा कि सूर्य हमारे देवता है, उनको तो हमें हर सुबह उठकर नमस्कार करना चाहिए, जिससे आपकी आस्था के साथ-साथ शरीर भी स्वस्थ्य रहेगा। पूर्व मंत्री के अलावा विभाग प्रचारक सुरेन्द्र सिंह, भजपा नेता नारायण मिश्रा, पुर्वा प्राचार्य श्रवण सिंह तिवारी, श्री नितिन, जगदीश गुप्ता, समाजसेवी अभिषेक सिंह,खंड कार्यवाहक अंबिकेश मिश्रा शामिल रहे। बताया गया कि क्रीड़ा भारती द्वरा संपूर्ण भारत में सूर्य नमस्कार कराया गया है, जिसमें देश भर के युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। दुनिया भर में योग व सूर्य नमस्कार का संदेश दिया गया।
०००००००००००००००