65 year old advocate of Sidhi wants a bride, this is the demand: सीधी। जिले के 65 वर्षीय अधिवक्ता को वधू की तलाश है, उन्होंने इस संबंध में सूचना आम की है, उनकी कुछ शर्ते भी हैं। वह वधू की तलाश में हैं। उन्होंने इस संबंध में विज्ञापन भी प्रकाशित कराया है।
65 वर्षीय अधिवक्ता विनय सिंह बघेल पिता कृष्णपाल सिंह बघेल पेशा कृषि एवं वकालत उम्र 65 निवासी ग्राम रघुनाथपुर तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी मप्र के लिए वधू की तलाश है। उन्होंने बताया कि बहू सुशील एवं सलीकेदार, नि:शंतान व विधवा को वरियता दी जाएगी। बताया गया कि बहू की उम्र 30 से 35 वर्ष तक होनी वाहिए।
-
अधिक जानकारी के लिए whtsapp व काल पर संपर्क करें 9407400696

उन्होंंने बताया कि वह शादी कोर्ट में करेंगे, कोर्ट मैरिज से विवाह संपन्न होगा। बताया गया है कि वधू बघेल और ब्राम्हण नहीं होनी चाहिए, इसके अलावा कोई जाति बंधन नहीं है।
००००००००००००