रीवा। शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के मनमानी के मामले आए दिन प्रकाश में आते ही रहते हैं। आलम यह है कि अब चौकीदार जैसे छोटे पदो पर काम करने वाले कर्मचारी भी मनमानी हो गए है। ऐसा ही एक मामला अनुसूचित जाति जनजातीय कार्य विभाग में प्रकाश में आया है। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए अब कार्यवाही संबंधित अधिकारी कर रहे है और इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
क्या है मामला…
अनुसूचित जाति जनजातीय कार्य विभाग के तहत संचालित उत्कृष्ट बालक छात्रावास रायपुर कर्चुलियान में शिवेन्द्र प्रताप सिंह चौकीदार के पद पर पदस्थ हैं। बताया गया कि इनके स्थाई पते एलआईजी 116 चिरहुला कॉलोनी रीवा में है लेकिन वह वहां भी नहीं मिले हैं। जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त 2021 से अपने कत्र्तव्य से बिना किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित हैं। जिसको लेकर कई दफा जानकारी ली गई लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई सूचना उनकी तरफ से नहीं आई। इस दौरान कार्यालीन औपचारिकताएं पूरी की गई है।
समाप्त होगी सेवा
जिला संयोजक अनुसूचित जाति जनजातीय कार्य विभाग डीएस परिहार ने अनुपस्थित चौकीदार शिवेन्द्र सिंह को तीन दिवस की अवधि में कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित समय सीमा में उपस्थित न होने तथा नोटिस का संतोषजनक उत्तर न देने पर सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।
००००००००००००००