लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए रीवा संसदीय क्रमांक 10 के निर्वाचन हेतु आज 3
अप्रैल को छ: अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन प्रस्तुत किये। अरूण तिवारी ने निर्दलीय, प्रसन्नजीत सिंह ने निर्दलीय,
देवेन्द्र सिंह ने सपाक्स पार्टी, रामकुमार सोनी ने निर्दलीय, जनार्दन ने निर्दलीय तथा रोशनलाल कोल ने निर्दलीय
अभ्यर्थी के तौर पर अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल के समक्ष प्रस्तुत किये। अब
तक कुल 10 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं। नामांकन पत्र 4 अप्रैल को दोपहर बाद 3
बजे तक दाखिल किये जा सकते हैं।
नामांकन आज 4 अप्रैल तक लिये जायेंगे
रीवा . लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये रीवा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 10 के निर्वाचन हेतु
नामांकन प्रस्तुत करने की आज 4 अप्रैल को अंतिम तिथि है। नामांकन पत्र 4 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक
रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
घोषणा पत्र में मुद्रक तथा प्रकाशक का नाम और पता का उल्लेख आवश्यक
रीवा . लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों द्वारा चुनाव
प्रचार सामंग्री मुद्रित कराई जाती है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि
चुनाव प्रचार सामग्री मुद्रित कराते समय लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रवधानों का पालन करें। इसकी
धारा 127-क के अंतर्गत निजी मुद्रणालय (प्रिंटिंग प्रेस) के स्वामियों को चुनाव प्रचार सामंग्री के संबंध में उद्घोषणा
पत्र देना आवश्यक है। उद्घोषणा पत्र तथा प्रिंट लाइन में मुद्रक तथा प्रकाशक का नाम, पता एवं दूरभाष नम्बर
स्पष्ट रूप से दर्शाया जाना आवश्यक है। इस अधिनियम के अंतर्गत मुद्रित की जाने वाली सामग्री की चार प्रतियां,
प्रकाशक, मुद्रक का घोषणा पत्र, मुद्रण दिनांक के तीन दिन के भीतर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कार्यालय तथा
रिटर्निंग आफीसर कार्यालय को का भेजा जाना आवश्यक है।