सतना। सतना के चित्रकूट में नर्सिंग की एक छात्रा ने जहर पीकर मौत को गले लगा लिया। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है हालाकिं पुलिस ने इसे अपने कब्जे में लिया है और किया लिखा है इस बात का खुलासा नही किया है। छात्रा शादीशुदा थी। करीब छह महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। चित्रकूट पुलिस नर्सिंग स्टूडेंट की मौत की जांच कर रही है। चित्रकूट के सद्गुरु सेवा संघ के नर्सिंग कालेज में पढ़ने वाली नर्सिंग स्टूडेंट यूपी के अतर्रा के पास ही रहने वाली थी। यहां नर्सिंग काॅलेज के हॉस्टल में रह कर नर्सिंग तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा ने पति से अनबन के कारण यह आत्मघाती कदम उठाया है यह माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय नर्सिंग स्टूडेंट की शादी नवम्बर 2021 में राजेश मिश्रा के साथ हुई थी। उसका ससुराल भरतकूप के पास कोरारी गांव में था। पति यूपी के सरकारी स्कूल में मास्टर है। उसकी उसके पति से शादी के बाद से ही अनबन चल रही थी। उसे ज्यादा रोक-टोक और पूछताछ पर आपत्ति थी। छात्रा के साथ होस्टल में रह रही छात्राएं सोइ तो उसने जहर खा लिए और उसकी मौत हो गई।