5th- 8th MP BOARD RESULT OUT: प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में 5वीं, 8वीं की मुख्य परीक्षा का परिणाम इस सप्ताह जारी हो सकता है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा इस बाबत तैयारी की जा रही है। राशिके द्वारा जारी होने वाले परिणाम का इंतजार छात्र व अभिभावक बेसब्री से कर रहे हैं। विदित हो कि कक्षा 5वीं, 8वीं की बोर्ड पैटर्न पर हुई मुख्य परीक्षा गत 14 मार्च को समाप्त हुई।
5th- 8th MP BOARD RESULT OUT DATE:तत्पश्चात इस परीक्षा का मूल्यांकन शासकीय कन्या सुदर्शन विद्यालय में 19 मार्च से आरम्भ हुआ, जो 30 मार्च तक समाप्त हो गया। इस अवधि में दोनों कक्षाओं की 95 हजार 226 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया, जिसमें 600 शिक्षकों ने भाग लिया। इनमें से 500 सरकारी व 100 निजी विद्यालय के शिक्षक रहे।
5th- 8th MP BOARD RESULT OUT:इसके उपरांत मूल्यांकन केंद्र से मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के अंक ऑनलाइन राज्य शिक्षा केंद्र को भेज दिए गए। अब राशिके द्वारा एक साथ पूरे प्रदेश की विद्यालयों में अध्ययनरत् 5वीं, 8वीं के परिणाम घोषित किया जाना है परंतु कुछ अन्य जिलों में मूल्यांकन देरी से पूर्ण होने के कारण मामला रुका रहा। जबकि राशिके ने अप्रैल के पहले सप्ताह में परिणाम घोषित करने का समय तय किया था लेकिन मूल्यांकन में देरी के चलते ऐसा नहीं हो सका। बहरहाल, अब सभी जिलों का मूल्यांकन पूरा होते ही नतीजे घोषित करने की तैयारी राशिके द्वारा की जा रही है।