50 percent discount on air taxi fare in these districts of MP! The dream of sitting in a plane will come true:भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के कई जिलों को हवाई सफर से जोड़ दिया है। बीते 13 जून को इसका विधवत शुभारंभ मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया। रीवा सिंगरौली जबलपुर भोपाल इंदौर उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य जिलों को प्रथम चरण में हवाई यात्रा से जोड़ा गया है। यहां सबसे बड़ी बात यह है कि इन जगहों पर हवाई यात्रा के लिए ज्यादा किराया भी यात्रियों को नहीं देना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 50% तक की छूट किराया में प्रदेश सरकार द्वारा दी गई है।
आपको बता दे महानगरों के अलावा कहीं ऐसे शहरों को हवाई यात्रा से जोड़ा गया है जहां के लोगों के लिए हवाई यात्रा एक सपने जैसा था। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा यहां एयरपोर्ट बनाकर इन्हें हवाई यात्रा से जोड़ दिया गया जिससे इन शहरों में अब कई रोजगार के अवसर निर्मित होंगे। हम आपको बताते हैं कि मध्य प्रदेश के इन शहरों के मध्य चलने वाली एयर टैक्सी में आपको कितना किराया देना पड़ेगा।