रीवा। मंगलवार को एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना क्लस्टर रीवा अंतर्गत पहडिय़ा क्षेत्र में निर्माणाधीन बेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण करने निगम आयुक्त मृणाल मीना खुद पहुंचे और बरीकी से निरीक्षण किया। इके अलावा वहां फीडबैक इन्फ्रा.के एसएन हरी भी मौजूद रहे। इस दौरान निगम आयुक्त द्वारा प्लांट अंतर्गत निर्माणाधीन बायलर की ऊपरी सतह जो कि भूतल से लगभग 45 मीटर की ऊचाई पर है, वहां लोहे की सीढिय़ों से चढ़कर बरीकी से निरीक्षण किया गया तथा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की विभिन्न इकाइयों बायलर, एसीसी बिल्डिंग, एमएसडब्ल्यू पिट, वॉटर स्टोरेज पिट का आंतरिक निरीक्षण कर कार्य की स्थिति का अवलोकन किया गया साथ ही आयुक्त द्वारा एनीमल कारकस की तकनीकी सुधार की जानकारी भी ली गई एवं बेस्ट टू एनर्जी प्लांट की कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया।
लापरवाही पर जिम्मेदार कंपनी के पदाधिकारियों व जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई व कार्य गुणवक्ता के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। बता दें कि मृणाल मीना के कार्यकाल में इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में काफी गति आई है और इस प्रोजेक्ट के तहत काफी कार्य पूरा भी कर लिया गया है। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, उपयंत्री रमेश सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी भागीरथ गौर, मुरारी कुमार एवं रीवा एमएसडब्ल्यू प्रोजेक्ट से नीरज श्रीवास्वत (जीएम), राजीव गुप्ता (प्लांट इन्चार्ज), मुरली कृष्णा (सिविल इन्चार्ज), अविनाश सिंह, मयंक मिश्रा, वीनू थामस एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहें।
०००००००००००