रीवा। सेमरिया पुलिस के हत्थे आखिरकार फरार महिला सरपंच लग ही गई। उस पर एसपी ने ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। सेमरिया टीआई अशोक गर्ग ने बताया कि लंबे अंतराल से फरार सिरमौर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरौं की महिला सरपंच विनीता पटेल को गिर तार कर लिया गया है। आरोपिया पर लगातार दबाव बनाये जाने की वजह से सोमवार को वह रीवा न्यायालय में अपने आप को सरेंडर कर दी। जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे गिर तार कर एक दिन के लिए रिमांड में लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपिया से गबन संबधित आवश्यक दस्तावेज बरामद कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपिया सरपंच विनीता पटेल ने सचिव शैलेंद्र सिंह, रोजगार सहायक गजेंद्र पांडेय, फर्म संचालक सांई ट्रेडर्स के मालिक ओंकार सिंह निवासी बैकुंठपुर, एमएस राधाकृष्णन के संचालक बृजेंद्र सिंह निवासी बरौं सहित पूर्व सरपंच बरौं विजय सिंह के विरुद्ध सेमरिया थाना के अपराध क्रमांक 06/2021 में 420, 409 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपियों पर ग्राम पंचायत में 7 पीसीसी सड़क निर्माण की 40 लाख रुपये के गबन किये जाने का आरोप लगा है। आरोपियों से शासन के खाते से पीसीसी सड़क के लिए राशि निकाल कर आपस में बंदरबाट कर लिया था और कागजों में सड़क निर्माण दर्शा दिया गया था। जिसकी जांच किये जाने पर खुलासा होते हुये महिला सरपंच सहित सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर तलाश शुरु कर दी गई थी। इस बात की जानकारी लगते ही सारे अपराधी फरार हो गये थे। जिनकी पतासाजी कर सभी को गिर तार कर लिया गया।
दो जान को बचाने यातायात पुलिस ने झोंकी ताकत–
जनता की सुरक्षा का दायित्व पुलिस पर है। आज अपने दायित्व का निर्वहन करते हुये यातायात पुलिस उस समय दिखाई दी जब हादसे में एक साल का मासूम सहित महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर यातायात थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर घायलों की जाने को बचाने इस कदर भागे जैसे किसी व्हीआईपी की पायलटिंग करते हो। लेकिन उनके चेहरे में उस समय उदासी छा गई जब डॉक्टरों ने मासूम को देखते की मृत घोषित कर दिया। मरणासन्न हालत में घायल महिला को उपचार के लिए एसजीएमएच में यातायात पुलिस ने भर्ती करा दिया। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रही है। बताते चले कि बुधवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढ़ेकहा मोड़ के पास ट्रेक्टर ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे ट्रेक्टर के टायर की चपेट में आई महिला सपना सेन पति रवि सेन 28 वर्ष निवासी कुइयां थाना चोरहटा का एक पैर धड़ से अलग हो गया साथ ही गंभीर चोट आई। महिला की पुत्री अनुराधा सेन पिता रवि सेन 01 वर्ष को भी गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाते ही यातायात थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये और दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अपने वाहन में बैठा कर तेज र तार से एसजीएमएच पहुंचे। इसी बीच रास्ते में अनुराधा सेन ने दम तोड़ दिया। शव को पीएम करवाने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ट्रेक्टर को अपने कब्जे में लेते हुये चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
000000000000000