रीवा। 309 घंटे मैदान में डटकर विरोधियों का सामना करने वाले 13 वर्षीय खिलाड़ी की बदौलत आखिर सतना जिले को गौरवांवित कर दिया। इस खिलाड़ी की बदौलत सतना को चैंपियन का खिताब मिला। इस उपलब्धि के लिए आयोजको द्वारा खिलाड़ी को भी सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार दिया गया। बता दे कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार एवं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में रीवा के दिवंगत पूर्व लेगस्पिनर स्व.अशद खान की स्मृति में खेली जा रही अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-13 ) के अंतर्गत मेजबान रीवा एवं सतना की टीमो के बीच खेले जा रहे 3 दिवसीय फाइनल मैच के तीसरे एवं अंतिम दिन के खेल में सतना की टीम ने रीवा को एक पारी और 76 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर विजेता बनने का गौरव पाया। आरडीसीए के मानसेवी सह सचिव अरूण शुक्ला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि तीसरे दिन के खेल में रीवा की टीम ने अपनी दूसरी पारी को 3 विकेट पर 167 रनों से आगे बढ़ाना शरू किया व सभी को उम्मीद थी की रीवा के शेष बचे 7 बल्लेबाज अच्छी बल्ल्ेाबाजी कर मैच में रोमांच पैदा करेंगे पर हुआ इसके बिल्कुल विपरीत क्योंकि सतना के मध्यम तेज गेंदबाज देवेश त्रिपाठी ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी से रीवा के सभी बल्लेबाजों को परेशान किया जिसके कारण रीवा के शेष बल्लेबाज आज ज्यादा प्रतिरोध नही ंकर सके व रीवा की दूसरी पारी आज मात्र 31 रन और जोड़कर 198 के स्कोर पर आल आउट हो गयी। सतना की ओर से गेंदबाजी की अगुआई करते हुये देवेश त्रिपाठी ने 41 रन देकर 5 विकेट लिये। इस प्रकार रीवा की टीम पहली पारी मे सतना के द्वारा दी गयी 274 रनों की लीड को भी पार नही ंकर पाई नतीजन रीवा को एक पारी और 76 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा तथा सतना ने विजेता बनने का गौरव पाया। सतना की जीत पर आल्हादित कोच रिषभ यादव ने कहा कि इस जीत के लिये हमारी पूरी टीम बधाई की हकदार है क्योंकि सभी ने मेहनत की है वही रीवा टीम के कोच जीतेंद्र गुप्ता ने कहा कि अंतिम दिन बल्लेबाजों ने निराश किया वर्ना हम चुनौती दे सकते थे। इस मैच में अंपायर के रूप में रीवा संभाग के एकमात्र राष्ट्रीय स्तर के बीसीसीआई अंपायर प्रेमशंकर भार्गव के साथ धीरेंद्र शुक्ला रहे जबकि पवन तिवारी स्कोरर थे।
फाइनल मैच के समाप्त होने के बाद मध्यप्रदेश की अंडर-22 चयन समिति के पूर्व सदस्य शकील खान एवं रीवा संभाग की जूनियर चयन समिति के सदस्य देवेश शुक्ला की उपस्थिति मे विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई। विदित हो कि इस प्रतियोगिता की विजेता ट्राफी रीवा डिवीजन के पूर्व दिवंगत लेग स्पिनर अशद खान की स्मृति में दी जाती है। फाइनल मैच में 260 रनों की पारी खेलने वाले सतना के हर्षित यादव को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं प्रतियोगिता मे 16 विकेट लेने वाले सतना के चायनामैन गेंदबाज रूद्रांश गर्ग को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूस्कार दिया गया। समापन अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी महेद्र सिंह भी उपस्थित रहे ।
००००००००००००००००००