सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। शहर में विकास के दावे तो हो रहे है लेकिन मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग अब भी तरस रहे है, शहरी के सीमावर्ती क्षेत्र सहित मुख्य इलाकों में भी मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। लोग टैक्स तो जमा कर रहे है लेकिन उनको सुविधाएं बदले में नहीं मिल रही है। बता दे कि वार्ड क्रमांक 26 में खुशी गार्डन के समीप रीवा-सीधी हाइवे से लगी सड़क में रहने वाले लोग मूलभूत सड़क नाली की समस्या से जूझ रहे है, रहवासियों की माने तो पिछले 30 वर्षो से लगातार वह सड़क की नगर निगम से मांग कर रहे है लेकिन सड़क का निर्माण नहीं कराया गया, इस दौरान स्थानीय लोगो द्वारा कई दफा चंदा इकठ्ठा कर डब्ल्यूबीएम सड़क बनाई गई। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से मलबा गिरवा कर खुद पटाई करने का कार्य किया गया और चलने योग्य सड़क बनाई गई। बरसात में जलभराव के चलते वह हर वर्ष ही उखड़ जाती है, हाल ही में एक बार फिर चंदा इकठ्ठा किया गया और सड़क बनाई गई है। इस सड़क निर्माण में स्थानीय लोगो ने खुद मजदूरी कर पसीना भी बहाया। स्थानीय निवासी महेन्द्र तिवारी, गौरव पांडेय, विपिन मिश्रा सहित अन्य का कहना है कि नगर निगम से कई दफा पक्की सड़क की मांग की गई लेकिन अधिकारी स्टीमेट ही बनाते रहे और निर्माण नहीं कराया, इसलिए रहवासियों ने एक बार फिर से डब्ल्यूबीएम सड़क बना डाली है, अधिकारी इसे कंक्रीट करा दे तो समस्या दूर हो जाएगी। इसमें डेढ़-दो लाख से ज्यादा खर्च नहीं आएगा। स्थानीय रहवासियों ने निगमायुक्त से भी सड़क निर्माण की मांग की है।
०००००००००००००००
०००००००००००००००