रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन की अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-22) का 4 दिवसीय फाइनल मैच मेजबान रीवा एवं सतना की टीमों के बीच सोमवार से स्थानीय विश्वविद्यालय स्टेडियम में आरंभ हुआ। इस 4 दिवसीय मैच के पहले दिन रीवा के बल्लेबाज छाये रहे व दिन का खेल खत्म होने के समय तक रीवा ने अपनी पहली पारी मे 6 विकेट खोकर 396 रन बना लिये है। उक्त जानकारी देते हुए रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सह सचिव समीर टंडन के द्वारा बताया गया कि मैच मे टॉस रीवा ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया किंतु सतना के मध्यम तेज गेंदबाज आसिफ खान ने मात्र 32 रन बनने तक रीवा के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों सनी पटेल 1 रन एवं प्रवीण राठौर 17 रन को आउट कर अपनी टीम को एक अच्छी शुरूआत दी। इसके बाद 77 रन बनने तक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शिवांग कुमार भी 36 रन के योग पर आउट हो गये व इस समय रीवा की टीम पर संकट के बादल थे किंतु इसके बाद रीवा के कप्तान अमरजीत यादव ने मोर्चा संभाला व उन्होंने पहले रोहित गुप्ता के साथ चौथे विकेट के लिये 72 रन व उसके बाद प्रशांत सिंह के साथ पॉचवें विकेट के लिये शानदार 130 रनों की शतकीय साझेदारी करते हुए रीवा को संकट से उबारा। रोहित गुप्ता ने आक्रामक 43 रन बनाये वहीें प्रशांत सिंह ने पहली बार खेलने के लिए मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया व शानदार 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
दूसरे छोर पर कप्तान अमरजीत यादव एक छोर सभालते हुए डटकर बल्लेबाजी की तथा अपनी टीम को संकट से उबारने के बाद वो 261 मिनट तक क्रीज में रहकर 184 गेंदों का सामना करते हुये 19 चौकों की मदद से 137 रनों की बेदाग पारी खेलकर 6वें विकेट के रूप में आउट हुए। अंतिम सत्र में रीवा के विकेट कीपर बल्लेबाज प्रवीण राठौर व रणजी टीम मे शामिल रह चुके आलराउंडर अधीर प्रताप सिंह ने भी बल्लेबाजी में जोरदार हाथ दिखाते हुए सतना के गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय तक रीवा की टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 396 रनों का स्कोर बना लिया। खेल खत्म होने के समय प्रवीण राठौर 51 रन एवं अधीर प्रताप सिंह 50 रनों की बेहतरीन पारियॉ खेलकर अभी भी नाट आउट है । सतना की ओर से आसिफ खान ने 2 विकेट लिये जबकि अनुराग वर्मा, मयूर पटेल, आर्यन श्रीवास्तव एवं सास्वत सिंह ने 1-1 विकेट लिये। पहले दिन के खेल मे रीवा के बल्लेबाजों का बोलबाला रहा व उनकी टीम एक विशाल स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही है। अत: आज दूसरे दिन के खेल में सतना के गेंदबाज एवं बल्लेबाज दोनों कसौटी पर होंगे।
फाइनल मैच में बीसीसीआई स्तर के अंपायर प्रेमशंकर भार्गव के साथ मध्यप्रदेश स्टेट पैनल के दिग्गज अंपायर कमलेश शुक्ल अंपायर का दायित्व निभा रहे हैं जबकि मध्यप्रदेश स्टेट पैनल के स्कोरर पवन तिवारी स्कोरर हैं। चूॅकि अंतरजिला प्रतियोगिता मे किये गये प्रदर्शन के आधार पर ही रीवा संभाग की अंडर-22 टीम का चयन किया जाना है अत: खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को परखने के लिये रीवा संभागीय चयन समिति के सदस्य अजय सिंह ‘डब्बूÓ मैच के दौरान उपस्थित रहे। इनके अतिरक्ति वरिष्ठ खिलाड़ी एवं चयनकर्ता महेंद्र सिंह, देवेश शुक्ला एवं धीरेंद्र शुक्ला भी मैच के दौरान उपस्थित रहे।
०००००००००००००००००