रीवा। 26 जनवरी के लिए अपने कार्य से निकले की युवक की लाश जब नहर में देखी गई तो हड़कंप मच गया है, पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि अंधेरा के चलते शव को नहीं निकाला जा सका, सुबह एसडीआरएफ व होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लोही का है, जहां से स्थानीय लोगो ने ही नहर में युवक के डूबने की जानकारी पुलिस को दी थी। मिले युवक की पहचान राजू विश्वकर्मा पिता रामलाल विश्वकर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी गुढ़ चौराहा के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि 26 जनवरी को युवक घर से काम के लिए निकला था, स्थानीय लोगो ने बताया कि लोही नहर में वह सौच के लिए रूका और सौच करते समय उसका पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा, डूबने से युवक की मौत हो गई। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस ने शव को एसजीएमएच में पीएम के लिए रखा दिया है। करीब एक घंटे तक चली सर्चिंग के बाद युवक का शव बरामद हुआ। सुबह से नहर के समीप ग्रामीणों की भी भीड़ जमा रही, बता दें कि लोही नहर में कई लोगो के डूबने का मामला पूर्व में भी प्रकाश में आ चुका है।
अनियंत्रित कार पलटी, एक की मौत
वहीं मनगवां थाना से करीब 2 किमी. की दूरी पर नेशनल हाइवे में ग्राम जरहा के पास अनियंत्रित होकर ब्रेजा कार एक साईकिल सवार को ठोकर मारते हुए दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिससे साईकिल सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार में सवार तीन लोग ग्रभीर रूप से घायल हुए है। जानकारी होते ही मनगवां पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
००००००००००००००