रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन से बनकर निकलने वाली रीवा -बिलासपुर ट्रेन को एक बार फिर रद्द कर दिया गया है। बता दें यह ट्रेन 2 माह से बंद रही है। मिली जानकारी के अनुसार रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन जिसका संचालन 2 माह बाद 4 मई से बिलासपुर से रीवा के लिए होना था, उसे रद्द कर दिया गया है. इसी तरह इस ट्रेन को 5 मई को रीवा से बिलासपुर के लिए रवाना किया जाना था। लेकिन ट्रेन का संचालन 24 मई तक पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। इसके पीछे का कारण बिलासपुर रेल मंडल में तीसरी रेल लाइन का निर्माण बताया जा रहा है.रीवा चिरमिरी के बाद अब रीवा बिलासपुर का संचालन रद्द होने के बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वैवाहिक सीजन होने की वजह से कई लोगों का आवागमन ट्रेनों के माध्यम से विंध्य में होता है। लेकिन अब उन्हें 24 मई तक का इंतजार करना होगा। बता दें कि भीषण गर्मी के बीच लोंगो का रुझान ट्रेन की ओर ज्यादा रहता है, बस भी आसानी से नही मिल रही है। इस ट्रेन के रद्द होने से लाखों यात्रियों में बड़ी निराशा है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now