रीवा। नए वर्ष का जश्र जिले भर में धूमधाम से मनाया गया, एक दिन पूर्व से ही लोग नए वर्ष का वेलकम करने के लिए तैयार थे, इसी बीच कुछ घर में नए वर्ष की शुरुआत के साथ किलकारियां गूंज उठी, इन किलकारियों ने नए वर्ष के साथ-साथ नई खुशियां परिवार जनों को दी। इस प्रकार से जीएमएच में 20 परिवारों को नए वर्ष की खुशी मिली तो जिला अस्पताल में 9 परिवार बच्चों की किलकारियों के साथ के खुश हुए। बता दे कि जीएमएच में नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही ठीक 12.05 बजे दो जुड़वा बच्चियों का जन्म हुआ। बताया गया कि पप्पी नट पत्नी संजय नट ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया। इसी प्रकार जिला अस्पताल में नए वर्ष की शुरुआत के साथ रात करीब 12.56 बजे खैरा चोरहटा निवासी एक महिला ने लड़के को जन्म दिया। बता दे कि इस प्रकार से नए वर्ष के शुरुआत गूंजी किलकारी ने परिवार जनों को खुशी को दोगुना कर दिया। अस्पताल परिसर में ही नए वर्ष की बधाईयों के साथ लोग नवजातों के परिजनों को बधाईयां देने लगे। मिठाईयों बांटी गई। बता दे कि गांधी मेमोरियल में कुल 20 बच्चों का जन्म हुआ, जिसमें 10 बेटे व 10 बेटियों ने नव वर्ष के पहले दिन जन्म लिया। इसी प्रकार जिला अस्पताल में 9 बच्चों ने जन्म लिया, जिसमें 6 लड़के व 3 लड़कियां रहीं।
००००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now