READ ALSO-आरक्षक की पत्नियां पुलिस लाइन में ही कर रहीं थी यह घिनौना काम! एसपी से रैकेट की शिकायत…
रीवा। शादी के बाद बन रहे अवैध संबंधों से कई लोगो की जान जा चुकी है, जिला सहित प्रदेश में ऐसे कई मामले आ चुके है। मनगवां थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की तो हड़कंप मच गया। पहले से ही परिजनों व स्थानीय लोगो को उसकी बीबी पर शक हो रहा था लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई। सामने आया कि मनगवां निवासी हंसराज विश्वकर्मा की पत्नी किरण विश्वकर्मा का उसके ही पड़ोस में रहने वाले 18 वर्षीय युवक से ऋषिराज उर्फ राज लखेरा पिता संतोष लखेरा से प्रेम प्रसंग था, दोनो के बीच में प्रेम इतना परवान चढ़ा कि किरण राज के प्यार में उससे अक्सर मिलने जाया करती थी, इसबात की जानकारी उसके पति हंसराज को हुई तो उसने रोका लेकिन पत्नी पर इश्क का भूत सवार था और वह युवक के प्यार में अंधी होती चली गई, इस बात से घर में आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती रही और विवाद बढ़ता गया। जिससे परेशान होकर पति ने आत्महत्या कर ली, पुलिस ने शक होने पर दोनो से पूंछतांछ की तो दोनो ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी और गुनाह कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
००००००००००