रीवा। जिले में सोमवार को कोरोना से कुछ राहत मिली है, करीब 18 दिन बाद जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 70 से कम हुई है। बता दें कि जिले में सोमवार को कुल 63 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसमें सेंट्रल जेल में बंद महिला कैदी सहित नौवीं बटालियन के तीन जवान, गांधी नगर के रहने वाले कपल सहित उर्रहट व अन्य जगहों पर संक्रमित मिले है। सोमवार को मिले 63 मरीजों में 26 मरीज शहरी क्षेत्र के रहे, इसके अलावा गोविदगढ़ में 6 नए मरीज, 3 मरीज गंगेव, 5 मरीज रायपुर कर्चु., 3 मरीज मऊगंज, 5 मरीज हनुमना, 6 मरीज जवा व 9 मरीज सिरमौर में मिले है। सोमवार को नईगढ़ी व त्योंथर जिले में राहत रही, यहा संक्रमितों की संख्या शून्य रही। बता दे कि 13 जनवरी के बाद 70 के भीतर संख्या सोमवार को मिले है। यह अच्छे संकेत है, धीरे-धीरे कोरोना संक्रमितों की संख्या घटती है तो आम जन को राहत मिलेगी, वहीं कम मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है।