सीधी। संसदीय क्षेत्र के सिंगरौली में अजीबो-गरीब प्रेम कहानी सामने आई है, इस कहानी में प्रेमी 16 वर्ष का नाबालिक है और पे्रमिका 32 वर्षीय महिला, दोनो के बीच प्रेम इतना था कि इनके द्वारा व्याह भी रचा लिया गया है। हालांकि नाबालिक के परिजनों को इससे आपत्ति है और उनके द्वारा शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है लेकिन मामला प्रकाश में आते ही जिले सहित पूरे प्रदेश में इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है। नाबालिक और महिला के बीच बीते एक वर्ष से प्रेम प्रसंग था और उनके द्वारा शारीरिक संबंध बनाए जा रहे थे।
क्या है मामला..
यह मामला सिंगरौली जिले के खुटार गांव में यह घटना घटित हुई है। जहां सरपंच द्वारा भरी पंचायत में 16 वर्ष के नाबालिग से गांव की 32 वर्षीय तलाकशुदा महिला के साथ शादी करा दी गई। परिजनों ने बेटे का रिश्ता दूसरे गांव की युवती के साथ तय किया था, जिनका विवाह 15 मई को होना था। परिजनों द्वारा शादी तय करने की बात जब नाबालिग की तलाकशुदा प्रेमिका को हुई तो वह उसके घर पहुंच गई और हंगामा शुरु कर दिया। महिला का कहना था कि उसका नाबालिग युवक से बीते एक साल से अफेयर है इस बात को दोनों ने गांव की पंचायत में भी कबूला है। सरपंच ने मामले को शांत कराने के बाद पंचायत बुलाई और सभी के सामने दोनों से पूछताछ की जिसके बाद शादी का फरमान जारी कर शादी सम्पन्न कराई गई। इधर पंचायत में चल रही शादी के बीच उस युवती के परिजनों ने पहुंचकर हंगामा शुरु कर दिया जिसके साथ नाबालिग के परिजनों ने शादी तय की थी। सरपंच ने किसी तरह से मामले को शांत कराया औरा नाबालिग के साथ महिला का विवाह सम्पन्न हुआ।
पहले ही दो पतियों को छोड़ा
बताया जा रहा है कि महिला की दो बार शादी हो चुकी है और वह दोनों पति से तलाक ले चुकी है। महिला गांव में अकेली रहती थी जिस बीच उसका नाबालिग के साथ अफेयर हो गया और वह गर्भवती हो चुकी है। इधर मामले में नाबालिग के परिजन गांव के सरपंच पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाते हुये थाना सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।