सतना. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है. यहां रहने वाली आदिवासी समाज की 15 वर्षीय किशोरी ने एक लड़के को जन्म दिया है. हैरानी कि बात यह है कि किशोरी बिन व्यही माँ है. उसने मंगलवार को जिला अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। बताया गया कि वह दुष्कर्म का शिकार हुई है और उसने बच्चे को जन्म दिया है. बताया गया कि उसके पड़ोस में रहने वाले इरफान नाम के व्यक्ति ने नाबालिग की मासूमियत और उसके परिवार की गरीबी का बेजा फायदा उठाते हुए उसके साथ डेढ़ साल तक दुष्कृत्य किया।
इसी दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई, लेकिन न तो वह खुद समझ पाई और न ही उसके घर वालों को ही कोई ऐसा अंदेशा हुआ। जब उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तब उन्हें जानकारी हुई और उसने बच्चे को जन्म दिया. सोमवार को अचानक नाबालिग के पेट में बहुत पीड़ा हुई तो परिजन उसे जिला अस्पताल ले आए। यहां उसे जनरल वार्ड में भर्ती किया गया, लेकिन कुछ देर बाद जब नर्स को ऐसा लगा कि नाबालिग को लेबर पेन हो रहा है तो डॉक्टर से बात कर उसे प्रसूति वार्ड में शिफ्ट किया गया। मंगलवार को उसने बेटे को जन्म दिया। सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी ने बताया कि इस घटना की जानकारी देर रात मिली लिहाजा सुबह पुलिस कर्मियों को सिविल ड्रेस में यह पतासाजी करने भेजा गया कि उस गांव-मोहल्ले में किसके यहां बच्चे का जन्म हुआ है। पता चलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और यहां नाबालिग तथा उसके परिजनों से घटना की जानकारी ली गई। टीआई ने बताया कि आरोपी इरफान वहां एक फैक्ट्री में वाहन चलता है। वह मजदूरी भी किया करता है। वह पीड़िता को टॉफी-बिस्किट, नए कपड़े और रुपए देने के बहाने बुलाकर दुष्कर्म करता था। पुलिस ने आरोपी इरफान खान (25) को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.