नई दिल्ली। वर्ष 2009 में रिलीज हुई अवतार का सीक्वल वे ऑफ द वॉटर 13 साल बाद, 16 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है। साल की इस सबसे बड़ी रिलीज के लिए सिनेमाघरों में भी खास तैयारी की जा रही है। मंगलवार से भारत में अवतार-2 के लिए एडवांस बुकिंग की शुरुआत हुई। इतना ही नहीं, संभवत: यह पहली हॉलीवुड फिल्म होगी, जिसके लिए भारत में चुनिंदा सिनेमाघरों में शो 24 घंटे भी रन किए जाएंगे। भारत में पहला शो रात 12 बजे से शुरू होगा। निर्देशक जेम्स कैमरून की इस फिल्म के दुनियाभर में फैंस हैं। कोविड के बाद आए बॉक्स ऑफिस घाटे से उबरने मेंए थिएटर मालिकों को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। एक नया ट्रेलर भी लॉन्च हुआ है। यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी। अवतार दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। जेम्स कैमरून ने संकेत दिया है कि वह दो-दो साल के गैप से एक सीक्वल रिलीज करेंगे। 16 दिसंबर को अवतार-2 के बाद तीन और सीक्वल दिसंबर, 2024 में अवतार-3 दिसंबर, 2026 में अवतार-4, और दिसंबर-2028 में अवतार-5 रिलीज होगी। इसकी शूटिंग के लिए कैमरून ने खास वर्चुअल कैमरा सिस्टम का उपयोग किया हैए जो रियल टाइम में चेहरे और शरीर के मोशन-कैप्चर करता है। कैमरून ने अपने हालिया बयान में कहा है कि अगर अवतार-2 उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं करती है, तो वह इस सीरीज को एक ट्रिलॉजी के रूप में तीसरी किस्त के साथ विराम देने के मूड में हैं। अवतार अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। एक नए इंटरव्यू में कैमरून ने यह भी कहा कि वह फ्रेंचाइजी की चौथी और पांचवीं फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे।