12 thousand metric tons of wheat could not be purchased in Rewa, know the reasonरीवा। समर्थन मूल्य पर खरीदी की अंतिम तिथि 31 मई कर दी गई है। उसके बाद भी किसानों में इस बार समर्थन मूल की ओर रुझान देखने को नहीं मिल रहा है। यही कारण है कि चार दिन शेष बचे हैं और अभी लक्ष्य के अनुसार 12 हजार मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी नहीं हो पाई है। इसका प्रमुख कारण यह है कि मंडियों में अच्छे रेट पर गेहूं की खरीदी की जा रही है। इन्हीं सब को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर खरीदी की तिथि 15 मई से 20 मई की गई, अब 31 मई बढ़ाई गई है।
जहां किसान फिर से एक बार खरीदी केंद्रों में जाकर अपने गेहूं की बिक्री 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से कर सकते हैं। लेकिन आलम यह है कि 100 किसान भी खरीदी केद्रों में अब नहीं पहुच पा रहे है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वर्ष समर्थन मूल्य पर किसानों ने 51905 पंजीयन करवाए थे। जिसमें अब तक कुल 23877 किसानों ने गेहूं की बिक्री की है। अब तक किसानों के बैंक खाते में 205 करोड़ 90 लाख 69 हजार 102 रुपये की राशि का भुगतान किया गया है। इस वर्ष पंजीकृत किसानों में 50 प्रतिशत भी खरीदी केंद्रों में किसानों ने जाकर गेहूं की बिक्री नहीं की है।
जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी की रफ्तार धीमी नजर आ रही है। अभी तक देखा जाए तो केवल 23877 किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय किया है। जिले में 119 केंद्रों का लक्ष्य बनाया गया था। जहां अब तक 106 खरीदी केंद्रों पर खरीदी शुरू हुई थी। जिले में पंजीकृत किसानों की बात करें तो 51 हज़ार 905 किसानों से निर्धारत समर्थन मूल्य 2275 रुपये के साथ 125 रुपये प्रति क्विंटल के दर से बोनस है, कुल मिला कर 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं का उपार्जन किया जा रहा है। अभी तक जिले में 108778.61 मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई है।
इन सब को देखते हुए अलग-अलग खरीदी केंद्रों पर निरीक्षण करने जिला प्रबंधक नगरी आपूर्ति निगम भ्रमण कर रहे है। इस बार खरीदी केंद्रों पर किसानों का रुझान देखने को नहीं मिल रहा है। यही कारण है कि रफ्तार इतनी धीमी है कि पंजीकृत किसानों की तुलना की जाए तो लगभग 50 प्रतिशत के करीब गेहूं की खरीदी नहीं हुई है।
लक्ष्य के अनुसार नहीं हुई खरीदी : इस वर्ष शासन-प्रशासन द्वारा समर्थन मूल्य पर जिले के किसानों से गेहूं लेने का लक्ष्य 1.20 लाख मेट्रिक टन का लक्ष्य बनाया गया था। जिसमें अब तक 57 दिनों में 108778.61 मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी हुई है। खरीदी के चार दिन शेष बचे हैं जिसमें 12 हजार मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी करना बाकी है। अब देखना यह होगा कि जिले में खरीदी की अंतिम तिथि तक गेहूं का कितान उपार्जन होता है।
पिछले सात दिन की खरीदी का हाल
दिनांक केंद्र सं. किसान मेट्रिक टन
21 36 183 730.95
22 36 46 155.76
23 36 142 542.3
24 36 48 174.85
25 36 93 355
26 36 51 169.75
27 36 71 216.5