रायपुर। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें मृतक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का दूसरे से प्रेम संबंध होने की बात कही और इसी संदेह में उसकी हत्या करने की बात कबूल की है।
पुलिस ने बताया कि मृतका अर्चना साहू पिता पूनारद लाल साहू ग्राम पोस्ट फेकारी तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी थी जो डायल 112 में प्राइवेट नौकरी करती थी मृतक कमलेश कुमार साहू पिता रेखा राम साहू भी नौकरी करता था. प्राप्त सुसाइड नोट के अनुसार कमलेश एवं मृतिका अर्चना साहू दोनों विगत 12 वर्षों से एक दूसरे को प्रेम किया करते थे। दोनों का विवाह नहीं हुआ था. दोनों एक ही ग्राम फेकारी थाना उतई के रहने वाले हैं। मृतिका अर्चना विगत 5 वर्षों से डायल 112 में कॉल टेकर की नौकरी कर रही थी।
अर्चना के पड़ोसियों ने इस घटना को देखा व अर्चना को बचाने व मृतक को समझाने की कोशिश की परंतु कमलेश ने कमरा बंद कर अर्चना की हत्या कर स्वयं फाँसी लगा लिया। पड़ोसियो द्वारा तत्काल घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल थाना पुरानी बस्ती टीम मौके पर पहुच गयी जहां मृतिका के कमरे का दरवाजा खोलने पर मृतिका व आरोपी मृतक दोनों मृत अवस्था में मिले। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी हैं।