रीवा। सरकारी विभागों की लापरवाही के चलते आए दिन जाने जा रही है, भीषण गर्मी के बीच बिजली विभाग की लापरवाही भी लगातार सामने आ रही है। बुधवार को भुंडहा में एक किशोरी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजन भड़क उठे और विरोध दर्ज कराया। जानारी के मुताबिक भुंडहा निवासी अजय कोरी उम्र 16 वर्ष गांव से ही निकलने वाली हाइटेंशन लाइन की तार के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी उसके घर वापस न आने के बाद उसे तलाश करने गए परिजनों को देर शाम हुई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रीवा मनगवां हाइवे पर रखा चक्काजाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। घंटो विरोध प्रदर्शन चलता रहा और अधिकारी परिजनों को समझाते रहे। परिजनों का आरोप है कि तार खेत से काफी नीचे था जिसकी शिकायत कई दफा बिजली विभाग के कर्मचारियों से की गई लेकिन वह नहीं आए और लापरवाही से किशोर की मौत हो गई। बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों पर मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है।