रीवा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने गत 29 अप्रैल को कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम घोषित किए हैं। इस जारी परिणाम में जो छात्र पूरक रहे, उनके परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया जारी है। परीक्षा के एक दिन पहले यानि 19 जून तक छात्र ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। कक्षा 10वीं, 12वीं के पूरक छात्र किसी भी कियोस्क सेेंटर से ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इस पूरक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के प्रवेश 5 जून को ऑनलाइन जारी कर दिए हंै। आवेदन ऑनलाइन पूरक परीक्षा का फार्म भरने वाले छात्रों के ही प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी होंगे। माशिमं द्वारा घोषित सूचना के अनुसार कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा अगले महीने 20 जून को होगी। इसी तरह कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा 21 से 30 जून के मध्य आयोजित की जायेगी। पूरक परीक्षाओं का समय सुबह 9 से 12 बजे तक होगा। इस पूरक परीक्षा हेतु केंद्रों का निर्धारण शीघ्र जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कर लिया जायेगा। माशिमं द्वारा जारी कक्षा 12वीं के परिणाम में जिले के 3 हजार 63 छात्र पूरक रहे, जो उक्त परीक्षा में बैठने की पात्रता रखते हैं। इसी तरह कक्षा 10वीं के 3 हजार 649 छात्र पूरक परीक्षा में शामिल होंगे। माशिमं द्वारा इस पूरक परीक्षा का परिणाम जुलाई माह के आखिरी तक जारी किया जा सकता है, ताकि छात्रों की अगली कक्षा में प्रवेश लेने की पात्रता बन सके।
०००००००००००००००००००००
डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें