सीधी। स्कूल से अपने भाई के साथ घर लौट रही 10 वर्षीय बालिका के साथ आरोपी द्वारा झांसा देकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। बालिका के शोर मचाने पर अन्य लोगों के दौडऩे पर आरोपी मौके पर अपनी बाईक छोंडकर भाग खड़ा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार मल्देवा निवासी 10 वर्षीय बालिका जो कि ममदर स्कूल में पढ़ती है। 2 मार्च को छुट्टी होने पर अपने भाई के साथ स्कूल बस से मेन रोड पर उतरी। वहीं गांव का विपिन उर्फ भगवान द्विवेदी मिल गया। जो कि बालिका के भाई को टॉफी लेने के लिए भेज दिया। बालिका को घर छोंडने का झांसा देकर बाईक में बैठा लिया। कुछ दूर आने पर पुलया के नीचे ले गया और दुष्कर्म का प्रयास शुरू कर दिया। आरोपी की नियत को भांप कर बालिका ने हल्ला-गोहार मचाया। कुछ लोगों के दौडऩे पर आरोपी बाईक छोंडकर भाग खड़ा हुआ। रामपुर नैकिन थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 354, 354 (घ) आईपीसी एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
nn
nn
nn
जिला चिकित्सालय के निरीक्षण हेतु समिति गठित
nसीधी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी साकेत मालवीय ने आदेश जारी कर जिला चिकित्सालय सीधी में नागरिकों को प्राप्त होने वाली सुविधाएं के व्यवस्थित संचालन एवं नियमित पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। जारी आदेशानुसार राहुल धोटे भाप्रसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत समिति के अध्यक्ष होंगें। इसी प्रकार नीलेश कुमार शर्मा उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास, श्रेयस गोखले डिप्टी कलेक्टर, डॉ. आईजे गुप्ता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. देवेन्द्र सिंह सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. लक्ष्मण पटेल आरएमओ जिला चिकित्सालय, सौरभ मिश्रा तहसीलदार गोपद बनास एवं मधुसूदन श्रीवास्तव मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सीधी समिति के सदस्य होंगें। कलेक्टर ने उक्त समिति को निर्देशित किया है कि जिला चिकित्सालय का सप्ताह में न्यूनतम दो बार भ्रमण, जिला चिकित्सालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण, विभिन्न नागरिक सुविधा केन्द्रों जैसे दवा वितरण केन्द्र, जांच केन्द्र इत्यादि का भ्रमण एवं मरीजों उनके परिजनों एवं अन्य लोगों से संवाद करेंगे। जिला स्तरीय समिति द्वारा उक्त प्रक्रिया से नागरिकों को प्राप्त होने वाली सुविधाओं की वर्तमान व्यवस्था का आंकलन करेगी एवं सुधार हेतु सुझाव कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगी जिससे नागरिकों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर रूप से उपलब्ध हो सके।
nn
nn
nn
nn
अवैध शराब परिवहन में लगे आरोपी गिरफ्तार
nशहडोल। थाना देवलोंद क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही करते हुए आरोपीगण रविरंजन गुप्ता पिता सुनील प्रसाद गुप्ता निवासी अन्तागढ थाना अन्तागढ जिला कॉकेर छग, उमेश मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा निवासी कैथहा थाना रामनगर जिला सतना, वैभव मिश्रा निवासी कैथहा थाना रामनगर जिला सतना के संयुक्त कब्जे से 300 पेटी 15000 पाव अवैध देशी प्लेन मदिरा कुल कीमती 9 लाख रुपये की अवैध शराब, बोलेरो वाहन क्र.सीजी 12 वाई 0693 एवं पिकअप वाहन क्र. एमपी 18 जीए 5459 जप्त कर अपराध क्र. 53/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान आबकारी विभाग से जप्त शराब के संबंध में जानकारी चाही गई थी जिनके अनुसार शराब वेयर हाउस शहडोल से ब्यौहारी हेतु 300 पेटी प्लेन मदिरा भेजी गई थी। किन्तु ठेकेदार द्वारा मदिरा को ब्यौहारी में अनलोड ना करते हुए बुडवा हेतु अवैध बिक्री हेतु भेजा गया। जिस पर शराब ठेकेदार विकाश शर्मा को उक्त प्रकरण में आरोपी बनाया गया है।
nn