सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
नई दिल्ली। जैसा कि आप जानते हैं, महाराष्ट्र के अंदर बहुत बड़ा राजनैतिक संकट देखने को मिल रहा है और उद्धव ठाकरे के लिऐ ये किसी मुश्किल की घड़ी से कम नही। ऐसा क्यो है तो आइए जानते है… तो जैसा की आप सभी जानते है उद्धव ठाकरे द्वारा बनाई गईं सरकार जिसे MVA(महा विकास अकाड़ी) कहा जाता है। जिसमे शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी इन तीनों ने मिलकर करीब 3 साल सरकार चलाई और 2024 में फिर से चुनाव होना है। अब हुआ यह है कि शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता जिनका नाम एकनाथ सिंदे है, उन्होंने बगावत कर दी है और बीजेपी सरकार के जो राज्य है जैसे असम, गुजरात वहां पर करीब 20 MLA के साथ जाकर अपना ठिकाना बना लिया है।
जैसा कि आप जानते है पिछले चुनाव में बीजेपी 106 सीट, शिवसेना 56सीट,एनसीपी 53 सीट और कांग्रेस ने 44 सीट पर जीत हासिल की थी। सरकार बनाने के लिऐ 144 सीटों की जरुरत थी जिस कारण से शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर सरकार बनाई थीं। जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है और भी MLA एकनाथ सिंदे से जुड़ते जा रहें है और गुवाहाटी में उन्होंने बयान दिया है कि 40 MLA वो साथ लेकर गए है और निकट भविष्य में 10 और बागी MLA आने वाले है और अगर ऐसा होता है तो महाराष्ट्र में सरकार गिरेगी और नई सरकार का गठन होगा
एकनाथ सिंदे के बारे में हम आपको बता दें कि वो पूर्व में एक आटो ड्राइवर हुआ करते थे फिर वो शिवसेना की शाखा के मुखिया बने, उनका औदा बढ़ता गया और वह 2004 में पहली बार MLA बने और तब से अब तक वो 4 बार MLA बन चुके है। आपको बता दें कि जिस प्रकार से एकनाथ सिंदे 40 MLA उनके साथ होने की बात कर रहे हैं और उनके बगावती तेवर बढ़ते ही जा रहे है तो माना जा रहा है कि यदि 10 MLA और उनके पास जाते हैं तो उद्धव सरकार लुढ़क सकती है। ऐसी कि चर्चाएं जोरो पर हैं।
0000000