रीवा। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को सुरक्षा कर्मी एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के रूप में कार्य करने का अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए युवाओं का चयन कर उन्हें निजी सुरक्षा संस्था के माध्यम से एक माह का आवासीय प्रशिक्षण सिंगरौली में दिया जायेगा। पात्र युवाओं के चयन के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने बताया कि विकासखण्ड त्योथर में 9 दिसंबर तथा विकासखण्ड गंगेव में 10 दिसंबर को जनपद पंचायत कार्यालय में शिविर लगाये जायेंगे। शिविर प्रातरू 11 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि पात्र युवा शिविर में शामिल होकर सुरक्षा कर्मीए सुपरवाइजर तथा सुरक्षा अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं। प्रशिक्षण आवासीय होगा जिसके लिए निर्धारित राशि आवेदक को देनी होगी। इस संबंध में अन्य जानकारियां भर्ती अधिकारी अमित पाठक मोबाइल नंबर 7047108690 पर संपर्क करके प्राप्त की जा सकती हैं। उल्लेखनीय है कि रायपुर कर्चुलियान में आयोजित शिविर में 10 युवाओं का चयन हुआ।
————
हुनरमंद युवाओं को राज्य कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर
रीवा। कौशल एवं हुनरमंद युवाओं को चयनित तथा प्रोत्साहित करने के लिए राज्य कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश सरकार तथा तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है। इस संबंध में संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एक जनवरी 2002 के बाद जन्म लेने वाले युवा 44 विभिन्न ट्रेडों में अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसी तरह एक जनवरी 1999 के बाद जन्म लेने वाले युवा 10 विभिन्न तकनीकी कौशलों के लिए पंजीयन करा सकते हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए किसी भी तरह की शैक्षणिक योग्यता की पात्रता नही है। जिन युवाओं के पास तकनीकी कौशल तथा उद्यम की शक्ति है वे 15 दिसंबर तक निरूशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन का अवसर बेवसाइट डीएसडी डॉट जीओव्ही डॉट इन तथा एमपी स्किल डॉट जीओव्ही डॉट इन में भी दिया जा रहा है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित युवक.युवतियों को राष्ट्रीय स्तर की इंडिया स्किल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।इसमें सफल होने वाले को फ्रांस में 2024 में विश्व कौशल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। कौशल के क्षेत्र में यह प्रतियोगिता ओलंपिक के समान है जो हर दो वर्ष में आयोजित होती है।
०००००००००००००००