रीवा। 10 वीं की 18 से और 12 वीं की 17 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं है। इसके पहले ही परीक्षा केन्द्र फाइनल कर लिए गए है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जो लिस्ट भेजी थी, उस पर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अंतिम मुहर लगा दी है। रीवा में कुल 99 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में हाई स्कूल के 37 हजार 286 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं हायर सेकेण्डरी में 22 हजार 798 छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा केन्द्रों में व्यस्थाओं के निर्देश जारी किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा हाई स्कूल कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 18 से और हायर सेकेण्डरी में 12 वीं की 17 फरवरी से बोर्ड परीक्षा आरंभ हो रही हैं। हाई स्कूल की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की जा रही है। हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षार्थीे का उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा। प्रवेश पत्र में भी फोटो लगाना अनिवार्य है। परीक्षा केन्द्र में प्रत्येक विद्यार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसलिए सभी परीक्षार्थी प्रात: 8.30 बजे तक परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मास्क के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थी यथासंभव पेयजल की बोतल स्वयं लेकर आना होगा।
यह शासकीय विद्यालय केन्द्र
बोर्ड परीक्षा के लिए गवर्नमेंट स्कूल नंबर 1, 2, मार्तण्ड स्कूल 3, 2, एक्सीलेंस स्कूल रीवा, पीके गल्र्स स्कूल रीवा, एसके स्कूल, गल्र्स हायर सेकेण्डरी पाण्डेन टोला, निपनिया हायर सेकेण्डरी स्कूल, पुष्पराज ब्वायज हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविंदगढ़, गल्र्स स्कूल गोविंदगढ़, ब्वायज हायर सेकेण्डरी स्कूल रायपुर कर्चुलियान, गवर्नमेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल मनिकवार, गवर्नमेंट पुष्पराज हायर सेकेण्डरी स्कूल खूटा रीवा, हायर सेकेण्डरी स्कूल बरसैता रायपुर कर्चुजिलयान, ब्वायज हायर सेकेण्डरी स्कूल सिरमोर, गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल सिरमौर, गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल सेमरिया, गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल बैकुंठपुर, ब्वायज हायर सेकेण्डरी स्कूल बैकुंठपुर, हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़ी हर्दी, गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल लालगांव, हायर सेकेण्डरी स्कूल गंगेव, हायर सेकेण्डरी स्कूल खजुहा, गढ़, हिनौती, एक्सीलेंस स्कूल हनुमना, हायर सेकेण्डरी स्कूल पिपराही, ब्यायज हायर सेकेण्डरी स्कूल तिवनी, मॉडल स्कूल रीवा सिविल लाइन, गल्र्स हाई स्कूल गढ़, हायर सेकेण्डरी स्कूल पटेहरा, सिलपरा, मझिगवां, गोड़हर रीवा, गवर्नमेंट ज्ञानोदय विद्यालय रेसीडेंसियल स्कूल रीवा, गल्र्स हायर सेकेण्डरी नईगढ़ी, हाई स्कूल भीर, गल्र्स हायर सेकेण्डरी त्येांथर, ब्वायज स्कूल त्योंथर, गल्र्स हायर सेकेण्डरी चाकघाट, हायर सेकेण्डरी स्कूल रायपुर सोनौरी, हायर सेकेण्डरी स्कूल कटरा, गढ़ी, पनवार, ब्वायज हायर सेकेण्डरी डभौरा, हायर सेकेण्डरी स्कूल सितलहा, हायर सेकेण्डरी स्कूल महसांव, ब्वायज हायर सेकेण्डरी गढ़, गल्र्स स्कूल मनगवां, ब्वायज हायर सेकेण्डरी स्कूल रघुनाथगंज, गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल मऊगंज, ब्वायज स्कूल मऊगंज, हायर सेकेण्डरी स्कूल खटखरी, गलर्स हायर सेकेण्डरी हनुमना, हायर सेकेण्डरी स्कूल रतनगवां रीवा, श्रीरघुनाथाचार्य आर द्विवेदी गवर्नमेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल गौरी, ब्वायज हायर सेकेण्डरी स्कूल देवतालाब, गल्र्स हायर सेकेण्डरी देवतालाब, ब्वायज हायर सेकेण्डरी नईगढ़ी स्कूल शामिल हैं।
निजी स्कूल में केन्द्र
बोर्ड परीक्षा के लिए आदर्श शिशु विद्यालय मऊगंज, बीबीएस स्कूल आजाद नगर, दीप ज्योति स्कूल बरा, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल हनुमना, सरस्वती स्कूल सिरमौर, सरस्वती स्कूल बैकुंठपुर, सरस्वती शिशु मंदिरमऊगंज, सरदार पटेल हाई स्कूल रीवा, बीएनपी स्कूल जेल मार्ग, आदर्श नर्मदा स्कूल गंगेव, सरस्वती शिशु मंदिर गुढ़, सरस्वती स्कूल देवतालाब, सरस्वती शिशु मंदिर सेमरिया, सरस्वती शिशु मंदिर रायपुर कर्चुलियान, आदर्श प्रगति हायर सेकेण्डरी स्कूल गंगेव, सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल हनुमना, सरस्वती शिशु मंदिर मऊगंज, एसडी मेमोरियल स्कूल गढ़ी, उमादत्त स्मृति हायर सेकेण्डरी स्कूल ढेकहा, पंडित सत्यनारायण इंग्लिस मीडियम स्कूल सोहागी, डेसी पब्लिक स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
०००००००००००००००