भोपाल। प्रदेश की बेटियो को भांजी कहने वाले मां शिवराज सिंह इन बेटियो को हैवानों से सुरक्षित नही रख पा रहे हैं। आये दिन इन भांजियों के साथ ज्यादती के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इंदौर में ऐसे ही ज्यादती का सामने आए मामले में एक पति ने ही अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदे पर कर दी। अपनी अय्याशी के लिए उसने बीबी का इस्तेमाल अपने दोस्तों से भी कराया। इस गंभीर मामले की शिकायत इंदौर के शिप्रा पुलिस के पास पहुंची। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ निवाशी 35 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसका पति राजेश विश्वकर्मा जो कि नगादा का रहने वाला है जो पहले से ही शादीसुदा है, बताया कि उसने पीड़िता से जीवन साथी डॉट कॉम से संपर्क किया और शादी का प्रस्ताव रखा जिसके बाद उनकी शादी हुई और वह पीड़िता को अपने इंदौर के एबी रोड स्थित फॉर्महाउस में ले आया जहाँ आरोपी ने पहले तो पीड़िता के साथ संबंध बना के अपनी हवस पूरी की उसके बाद अपनी ही जीवन संगीनी को बंधक बना लिया
अपने फॉर्म हाउस के नोकर और दोस्तो से गैंगरेप कराता रहा। बता दें कि इस केस में कई हदे पर कर देने वाला मामला सामने आया है, पीड़िता के साथ आरोपी पति और उसका नोकर व दोस्त अप्राकृतिक यौन संबंध बनाते थे, इतना ही नही पीड़िता को पहले पोर्न फिल्में दिखाई जाती थी उसके बाद उसके कपड़े उतरवाकर उससे बिना कपड़ों के डांस कराया जाता था। इसके बाद बारी बारी से अप्राकृतिक संबंध बनाए जाते थे। जब विरोध पीड़ित करती तो उसको प्रताड़ित किया जाता था यहां भी हैवानियत की हदे पर की जाती थी, पीड़िता के गुप्तांग में सिंगरेट का गुल गिराया जाता था और जन से खत्म कर देने की धमकी भी दी जाती थी। बताया गया कि आरोपी बड़ी बारी से अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाने का वीडियो भी बनाते थे और ज्यादती करते थे। हालांकि महिला की शिकायत ओर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने पति राजेश विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा, अंकेश बघेल व विपिन भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया है। वही आरोपियो की गिरफ्तारी के बाद जिस फॉर्म हाउस में ज्यादती महिला के साथ कि जाति थी उसे भी प्रशासन ने जमीदोज कर दिया है। करीब एक हजार वर्गफीट में बने इस फॉर्महाउस को चार जेसीबी मशीने लगाकर जमीदोज किया गया। जानकारी के मुताबिक इस फॉर्म हाउस में अय्यासी का पूरा समान आरोपियो ने रख रखा था, यहां सेक्स टॉय भी थे और आरोपी कॉल गर्ल्स भी लेकर आते थे। वही छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है।