रीवा। जिला अस्पताल में लगातार मरीजों को एक बाद एक बड़े उपचार सुविधाएं मिल रही हैं। ऐसे जटिल ऑपरेशन किए जा रहे हैं, जिनके लिए बाहरी राज्यों में भी चिकित्सकों द्वारा मरीजों को मना किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में नागपुर से बिना इलाज के लौटे मरीज की सफल प्लास्टिक सर्जरी की गई। जिला अस्पताल ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बताया गया कि पन्ना जिले के एक युवक के हाथ में ट्यूमर था। ट्यूमर इतना बढ़ चुका था कि हाथ की समस्त मुख्य धमनियां रेडियल एवं अलनर आर्टरी, रेडियल एवं अलनर नर्व व हाथ के समस्त टेंडन को पूर्णत: ग्रसित कर चुका था। मरीज जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉ.सिद्धार्थ सिंह के पास पहुंचा। उन्होंने मरीज का परीक्षण करने के बाद प्लास्टिक सर्जरी किए जाने का निर्णय लिया। मरीज की सहमति के बाद सफल सर्जरी की गई। अब मरीज सामान्य व्यक्ति की तरह दिख रहा है।
4 घंटे चला ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने करीब 4 घंटे तक मरीज की प्लास्टिक सर्जरी की गई। प्लास्टिक सर्जरी में प्लास्टिक सर्जन डॉ.सिद्धार्थ सिंह, सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉ.अलोक दुबे, निश्चेतना विभाग की डॉ.राधा सिंह, डॉ.निष्ठा दुबे, डॉ.प्रियंका व स्टाफ नर्स रेणुका सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रीवा में मरीज को नि:शुल्क इलाज दिया गया। बताया गया कि मरीज नागपुर भी इलाज कराने गया था लेकिन वहां उसे मना कर दिया। इसके बाद जिला अस्पताल रीवा में ही इलाज कराने वाले मरीज ने उसे यहां की जानकारी दी, वह साथ लेकर आया और उसका इलाज किया गया।
बता दें कि बीते वर्षों में जिला अस्पताल में उपचार सुविधाओं का ग्राफ बढ़ा है, हालांकि यहां विशेषज्ञों का लाभ तो मरीजों को पूरा मिल रहा है लेकिन संसाधनों की कमी आड़े आ रही है। प्रस्ताव शासन को जाते तो हैं लेकिन उन पर विचार नहीं किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला यदि इन प्रस्तावों पर ध्यान दें तो जिला अस्पताल में संसाधनों की कमी पूरी होगी और मरीजों को नि:शुल्क उपचार मिल सकेगा।
पन्ना के एक युवक की जटिल प्लास्टिक सर्जरी की गई है, अब वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है। मरीजों को हर संभव इलाज देने का प्रयास किया जा रहा है।
डॉ.सिद्धार्थ सिंह, प्लास्टिक सर्जन जिला अस्पताल।