सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। विंध्या मैरिज गार्डन जेल रोड रीवा में महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव स्मृति संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी बैठक मोहन सिंह बुंदेला जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, यह प्रतियोगिता 20 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक टीआरएस कॉलेज के फुटबॉल मैदान में खेली जाएगी जिसमें रीवा संभाग के सभी सशक्त टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। बैठक में पूर्व आयुक्त नगर निगम हरभजन सिंह पोल्ले ने प्रतियोगिता से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें यह निर्णय लिया गया प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच रीवा वर्सेस सतना के बीच 20 फरवरी को 2.30 बजे से खेला जाएगा एवं समापन 24 फरवरी को होगा।
बता दें कि उक्त प्रतियोगिता का प्रस्ताव पूर्व आयुक्त ननि हरभजन सिंह द्वारा ही दिया गया था, उन्होंने खेल को बढ़ावा देने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन का प्रस्ताव रखा व आयोजन कराने की बात भी कही जिसके बाद फुटबाल प्रेमियों को इकठ्ठा कर उनके द्वारा इस बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस प्रतियोगिता से ग्रमीण अंचल सहित शहरी खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का मौका मिलेगा।
बैठक के पश्चात टीआरएस कॉलेज के खेल प्रभारी अमित तिवारी के पिता मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.एके तिवारी के निधन पर सभी अतिथियों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त अवसर पर पूर्व खेल अधिकारी विक्रम सिंह, हिम्मत सिंह, रहमान हुसैन उस्मानी, वीरभद्र स्पोर्टिंग क्लब के पूर्व खिलाड़ी मो.कादिर खान (छोटे भाई), मोहम्मद कासिम खान (सचिव जिला फुटबॉल संघ रीवा), अखंड प्रताप सिंह, पटवारी भाई, शाहफूज खान, पंकज सिंह पंकु, एमडी खान, राजू वर्मा, मोहम्मद, अजीज खान, ईश्वर दिन कुशवाहा, जय मिश्रा, शिवांशु गौर आदि लोग उपस्थित हुए।
००००००००००००००
००००००००००००००