भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर हनीट्रैप का मामला प्रकाश में आया हैं। महिला ने पहले रिटायर्ड इंजीनियर को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर अपने पति के साथ मिलकर उससे पैसे ऐंठे। करीब 15 लाख रुपए की लूट के बाद भी वह जब शांत नहीं हुए तो रिटायर्ड इंजीनियर ने मामले की शिकायत थाने में कराई। इतनी रकम देने के बाद भी महिला और उसके साथी पैसे की मांग करते रहे। इंजीनियर ने बताया कि महिला पैसा नहीं मिलने पर वीडियो वायरल करने और रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती रही। गोविंदपुरा पुलिस ने महिला, उसके पति समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
क्या है मामला…
निजामुद्दीन कॉलोनी अयोध्या बायपास में रहने वाले सिंचाई विभाग से रिटायर्ड इंजीनियर जिनकी उम्र 63 वर्ष ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई और कहा कि नवंबर-दिसंबर 2021 में उनके पास अज्ञात मोबाइल नंबर (6262846450) से मिस कॉल आया। उन्होंने रिटर्न कॉल किया जिसके बाद सामने से एक महिला बोली और इसने अपना नाम समरीन बताया। उसने बात शुरु की और समरीन ने उन्हें बताया कि उसका शौहर उस पर ध्यान नहीं देता, खर्च के लिए पैसे नहीं देता। उसने कई समस्याओं का जिक्र कर इंजीनियर से दोस्ती कर ली। इसके कुछ दिन बाद समरीन उसे मुलाकात करने बुलाने लगी। दोनों के बीच दो-तीन बार मुलाकात हुईं। 29 दिसंबर 2021 को इंजीनियर विजय मार्केट, गोविंदपुरा में समरीन से मिलने पहुंचा। दोनों कार में बैठकर जा रहे थे। इसी समय सोहेल बैग, अमान, पप्पू खान ने कार को जबरदस्ती रोक लिया। तीनों ने वीडियो बनाया। धमकी दी कि तुम मेरे दोस्त की पत्नी के साथ घूम रहे हो। मैं अभी उसको फोन करके बुलाता हूं। तीनों ने इंजीनियर के साथ मारपीट कर दी। डरा धमका कर उनसे पैसों की अड़ी डालने लगे। इंजीनियर ने तुरंत ही 40 हजार रुपए पेटीएम कर दिए। इसके बाद 90 हजार कैश दिए। बस यहीं से खेल शुरु हो गया और वसूली करते हुए 15 लाख रुपए वसूल लिए गए, इसमें महिला का पति भी शामिल था वह भी रिपोर्ट के नाम पर इंजीनियर को धमकाता रहा। उसने कहा कि उसकी पत्नी के साथ गलत काम किया गया है। इतना ही नहीं रुपए नहीं होने पर उस पर दुकान ओर घर बेचने का दबाव बनाते रहे।