रीवा। शुक्रवार को जिले भर में 60 नए मरीज मिले हैं। बता दें कि इन मरीजों में शहरी क्षेत्र के 10 मरीज, इसके अलावा गोविंदगढ़ क्षेत्र में 9 नए मरीज, इसके लावा 6 मरीज नईगढ़ी में, 4 मरीज गंगेव में, 3 मरीज रायपुर कर्चु. में, 7 मरीज मऊगंज में, 4 मरीज हनुमना में, 10 मरीज जवा में, 1 मरीज त्योंथर में व 6 मरीज सिरमौर में मिले है। इस प्रकार से शुक्रवार को हुए 1510 सेंपलो की जांच में 60 मरीज मिले हैं। 1453 सेंपल आरटीपीसीआर में जांचे गए जिसमें 60 मरीज मिले, वहीं एंटीजेन में 57 सेंपलो की जांच हुई जिसमें एक भी मरीज नहीं मिले है। जानकारी के मुताबिक इस तीसरी लहर में अभी तक एंटीजेन किट में एक भी मरीज नहीं मिले हैं। जिससे माना जा रहा है कि एंटीजेन में तीसरी लहर का कोरोना वैरीएंट पकड़ में नहीं आ रहा है।