रीवा। स्वास्थ्य के नाम पर लोगो की जान से खिलवाड़ तो किया ही जा रहा है वहीं मेडिकल दुकानों में खुलेआम नशीली दवाओ का विक्रय किया जा रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम निकली तो हड़कंप मच गया और इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिला। दरअसल शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम मेडिकल दुकानों की जांच करने सेमरिया क्षेत्र में पहुंची, जैसे ही मेडिकल दुकान संचालको को इस बात की जानकारी हुई तो 80 प्रतिशत दुकानों के शटर गिर गए, वहीं कुछ दुकानदार तो दुकान छोड़ ही भाग निकले, इसकी वजह उनका अवैध संचालन माना जा रहा है। हालांकि इन दुकानों को चिंहित कर लिया गया है और अब इन पर कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग करने का दावा कर रहा है।
————-
इन दुकानों में दी दबिश
बता दें कि ड्रग इंस्पेक्टर राधेश्याम भट्टी सहित अन्य द्वारा सेमरिया के 7 दवा दुकानो में दबिश दी गई, जिसमें अग्रवाल मेडिकल स्टोर्स, गुप्ता मेडीकल स्टोर, विजय मेडीकल स्टोर्स, नीरज मेडीकल स्टार्स, स्वास्तिक मेडिकल स्टोर्स, अंजिता मेडिकल स्टार्स, उमेश मेडिकल स्टोर्स तथा नरेश मेडिकल स्टोर्स का निरिक्षण किया गया। बता दें कि इन दुकानो में काफी कमियां मिली हैं, जिसको लेकर नोटिस जारी किया जाएगा व संबंधित दस्तावेज नहीं दिए जाते हैं तो इन पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
————–
लगातार होगी जांच
बता दें कि सीएमएचओ डॉ.एनएन मिश्रा ने दो दिन पूर्व ही आदेश जारी कर सभी बीएमओ आदेशित किया था कि वह अपने क्षेत्र के मेडिकल दुकानों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत कराए। जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर के साथ जांच शुरु की गई है। यह फिलहाल जारी रहेगी। अवैध संचालको पर कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि जिले में अवैध मेडिकल दुकानों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। दुकानों में नशीली दवाओ का विक्रय भी धढ़ल्ले से किया जा रहा है।
०००००००००००००००
वर्जन
मेडिकल दुकानों के जांच के निर्देश दिए गए है, सभी बीएमओ अपने क्षेत्र में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
डॉ.एनएन मिश्रा, सीएमएचओ।
———
सेमरिया क्षेत्र में कई दुकानों में जांच की गई है, इनमें कुछ कमियां मिली है, दस्तावेज मांगे गए है। वहीं कई दुकान संचालक दुकान बंद कर भाग निकले व कुछ दुकान में उपस्थित नहीं थे, इनको भी नोटिस दिया जाएगा।
राधेश्याम बट्टी, ड्रग इंस्पेक्टर रीवा।
०००००००००००