जबलपुर। यदि आप हेल्थ बीमा कराकर बेफिक्र बैठे हुए हैं तो जान ले कि किस प्रकार से बीमा कंपनियां आपको लालच दे अपने जाल में तो फंसा लेती हैं लेकिन एन मौके पर आपको धोखा दे जाती हैं। ऐसा हम नहीं लगातार बीमा कंपनियों के खिलाफ हो रही शिकायतें बयां कर रही हैं। संचार सूत्रों की माने तो हाल ही में शिवनी जिले कर रहने वाले रंजीत कुमार ने इस मामले को लेकर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनके पिता पूरण लाल आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से हेल्थ पालिसी कराते आ रहें हैं। पालिसी क्रमांक 13-20-0105441-00 पर प्रतिवर्ष उसकी प्रीमियम भी जमा कर रहे हैं। जनवरी 2021 में पिता पूरनलाल सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नागपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। कि ऑपरेशन हुए जिसका पेमेंट करने के लिए कैशलेस कार्ड देने के लिए बीमा कंपनी ने मना कर दिया। जब पॉलिसी धारक के बेटे ने सभी बिल व डॉक्टर की रिपोर्ट क्लेम के लिए लगा दी तो उसमें के कमियां निकाल दी गई। अब उसे लगातार चक्कर कटवाया जा रहा है। बेटे का आरोप है कि उसे कंपनी के कर्मचारी अधिकारी परेशान कर रहे हैं और क्लेम नही दिया जा रहा है।
Attachments area
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now