रीवा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का परिणाम शनिवार को केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा जारी कर दिया गया है। नगर निगम को इस सर्वेक्षण में देश भर में 75वां स्थान मिला है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष नगर निगम को 93वां स्थान देश भर के सभी शहरों में मिला था। इस वर्ष नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना के प्रयासों से यह सफलता नगर निगम को मिली है और नगर निगम 18 पॉयदान ऊपर 75वीं रैंक में आया है। हम आपको बता दें कि नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना ने अपनी पदस्थापना के बाद से ही स्वच्छता सर्वेक्षण में विशेष ध्यान रखते हुए रीवा को नंबर वन की पोजिशन में लाने की बात कही थी। जिसको ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा इस कार्य को ज्यादा प्राथमिकता के साथ रीवा नगर निगम को यह रैंक हाशिल हुई है।विंध्यवाणीबता दें कि रीवा नगर निगम की इस उपलब्धि पर महापौर अजय मिश्रा बाबा ने शुभकामनाएं दी हैं व अधिकारी-कर्मचारियों को आगे कड़ी मेहनत रीवा को नंबर वन बनाने सफल प्रयास करने की बात कही है। हम आपको बता दें कि इस वर्ष नगर निगम को स्टार रेटिंग में भी वन स्टार का खिताब मिला है। यहां यह बात महत्वपूर्ण है कि पिछले वर्ष की व्यवस्थाओं में काफी सुधार करते हुए नगर निगम ने अपनी रैंक में सुधार किया व 93वें से 75वें स्थान पर पहुंचा है। वहीं बताया गया कि नगर निगम के अभी ओडीएफ प्लसप्लस के 400 नंबर नहीं जुड़े हैं। इस नंबर के जुडऩे के बाद नगर निगम की रैकिंग में करीब 20 पॉयदान का और पर्क पड़ेगा व रीवा नगर निगम की रैंक 50-55 के बीच होगी।
०००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now