सतना। ट्रेन में सफर कर रहे हों और स्टेशन पर लगे बोर्ड पर लिखी समुद्र तल से ऊंचाई पर नजर न पड़े ऐसा हो नही सकता, स्टेशन की जानकारी के लिए हम बोर्ड देखते हैं फो उस पर यह ऊंचाई जरूर लिखी होती है। शायद आपको इसकी जानकारी हो कि ऐसा क्यों लिखा होता है लेकिन यदि नही यही तो हम आपको इस खबर में मामले की जानकारी देते हैं की कहिर रेलवे स्टेशन पर लगे बोर्ड पर ऐसा लिखा क्यों होता है। दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क भारतीय रेल का है, रेलवे बोर्ड द्वारा सभी छोटे बड़े स्टेशन पर कार्यालय और पूंछताछ केंद्र होता ही है। इतना ही नही किसी प्रकार की जानकारी के 139 नंबर भी जारी है जिससे आप भारतीय रेलवे से जुड़ी सभी जानकारी ले सकते हैं। यात्री जब भी ट्रेन में यात्रा कर रहे होते हैं तो इस बात की जानकारी लेने के लिए की कौन सा स्टेशन आया और कितनी यात्रा बची है इस पीले बोर्ड को जरूर देखते हैं। अब हम बताते हैं कि इस बोर्ड पर समुद्र तल से ऊंचाई भी क्यो लिखी होती है, इसको लिखे जाने के पीछे का कारण आपकी और हमारी सुरक्षा है। इससे इस बात की जानकारी ट्रेन चला रहे पायलट को होती है कि आप और हम कितनी ऊंचाई और कितनी गहराई पर सफर कर रहे हैं। एमएसएल की मदद से लोको पायलट ट्रेन की गति को नियंत्रित करता है, और इसकी जानकारी बोर्ड से होने पर वह उसके हिसाब से ट्रेन के इंजन को तैयार करता है। सफर में ड्राइवर को आसानी होटी है
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now