रीवा। मझगवां माध्यमिक और हाई स्कूल के पांच शिक्षकों को स्कूल से नदारद रहना भारी पड़ गया। कमिश्नर रीवा संभाग और कलेक्टर औचक निरीक्षण पर स्कूल पहुंच गए। पांचों शिक्षक बिना कारण के ही स्कूल से गायब मिले। इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा कलेक्टर मनोज पुष्प ने सिरमौर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। कमिश्नर ने ग्राम मझगवां में माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल का निरीक्षण किया। हाई स्कूल की प्रथम पाली में पांच शिक्षक बिना अवकाश आवेदन के अनुपस्थित पाए गए। कमिश्नर ने प्राचार्य को संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।
READ ALSO- रीवा में टीआई रहे दुष्कर्म के आरोपी संदीप आयाची अब भक्ति के लीन, जेल में ऐसी कट रही जिंदगी…
इसके बाद कमिश्नर तथा कलेक्टर ने स्कूल में संचालित विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण कर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से पठन-पाठन की जानकारी ली। उन्होंने माध्यमिक स्कूल तथा प्राथमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन बनाने वाले स्वसहायता समूह की महिलाओं से खाद्यान्न के आवंटन की जानकारी ली। कमिश्नर ने कहा कि बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन वितरित करें। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। शिक्षक भी मध्यान्ह भोजन चखकर प्रतिदिन इसकी गुणवत्ता की निगरानी करें। कमिश्नर ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा पेयजल व्यवस्था के संबंध में प्राचार्य को निर्देश दिए। इसके बाद कमिश्नर सुचारी तथा कलेक्टर पुष्प ने ग्राम दुबगवां की आदिवासी बस्ती का भ्रमण किया। उन्होंने आमजनों से खाद्यान्न वितरण, पेयजल व्यवस्था, पेंशन वितरण तथा बिजली की आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने ग्राम झिरिया तथा पल्हान का भी भ्रमण किया।
००००००००००००००००००