रीवा। जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा सत्र 2023 में कक्षा नवीं में रिक्त सीटों में पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश का अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में प्राचार्य मनीष कुमार तिवारी ने बताया कि पात्र विद्यार्थी प्रवेश के लिए अब 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर थी। आवेदक विद्यार्थी को वर्तमान शिक्षा सत्र में किसी शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूल में कक्षा आठ में अध्ययनरत होना चाहिए। उसका जन्म एक अप्रैल 2008 तथा 30 अप्रैल 2010 के मध्य होना चाहिए। प्रवेश के संबंध में अन्य जानकारियाँ नवोदय विद्यालय की वेबसाइट Www.Navoday.Gov.इन ( डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नवोदय डॉट जीओभी डॉट इन) पर प्राप्त की जा सकती हैं।
रीवा. कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं पर शत-प्रतिशत लाभ देने के लिए 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किये जायेगे। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त जिला अधिकारी अपने मैदानी अधिकारियों के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी प्रदान कर शिविर में उनके आवेदन संकलित करें।
कलेक्टर ने कहा कि प्राप्त आवेदनों को विभागवार परीक्षण केन्द्र जिला स्तरीय शिविर में संवेदीकरण कार्यशाला के माध्यम से डीपीआर तैयार कर बैंकों को प्रकरण प्रेषित करेंगे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य से 10 गुना अधिक प्रकरण बैंकों में प्रेषित किया जाय। कलेक्टर ने बताया कि मऊगंज, हनुमना एवं रायपुर कर्चुलियान में 17 अक्टूबर को शिविर आयोजित किया जायेगा। नईगढ़ी, मनगवां, गंगेव एवं देवतालाब में 18 अक्टूबर को, रीवा, गोविंदगढ़, सिरमौर, सेमरिया, गुढ़ एवं बैकुण्ठपुर में 19 अक्टूबर को तथा त्योंथर, डभौरा एवं चाकघाट में 20 अक्टूबर को शिविर आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि समस्त शिविर जनपद कार्यालय सभागार में तथा नगरीय निकाय सभागार में शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित करने के उपरांत जिला स्तरीय हितग्राही हितलाभ सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
———————-
हेलमेट अभियान में सड़कों पर उतरे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
रीवा। जिले भर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा वाहनों की जांच करने के साथ-साथ दोपहिया वाहन सवारों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने छात्रों के साथ हेलमेट जागरूकता रैली में भाग लिया। सभी विद्यार्थियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने वाहनों की जांच शुरू की। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट के उपयोग करने की हिदायत दी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राव ने वाहन चालकों को समझाते हुए कहा कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। हेलमेट चालान से बचाने के लिए नहीं जान बचाने के लिए है। हेलमेट न लगाने की छोटी सी लापरवाही से कई वाहन चालक असमय मौत के शिकार हो गए। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना अपनी आदत में शामिल करें। वाहनों की जांच के दौरान हेलमेट न लगाने वालों के चालान काटे गए। साथ ही उन्हें हेलमेट भी प्रदान किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने दोपहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं को भी समझाइश देने के साथ हेलमेट प्रदान किए। कार्यवाही के समय यातायात प्रभारी दिलीप तिवारी, थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा तथा अन्य पुलिस बल उनके साथ रहे।
—————
संचार संकर्म समिति की बैठक 20 को
——————