रीवा। राज्य शिक्षा केंद्र ने इस दफा 5वीं, 8वीं के छात्रों की मुख्य परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर कराई थी। इस परीक्षा का परिणाम विगत माह जारी हुआ, जिसमें जिले के करीब साढ़े 8 हजार छात्र पूरक रहे। अब इन छात्रों की पूरक परीक्षा आगामी 18 जुलाई से कराई जायेगी। राज्य शिक्षा केंद्र ने इस बाबत परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार 18 जुलाई से कक्षा 5वीं के छात्रों की पूरक परीक्षा होगी। इसी तरह कक्षा 8वीं के छात्रों हेतु पूरक परीक्षा 21 जुलाई से कराई जायेगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से ढाई बजे तक निर्धारित किया गया है। राशिके ने जारी निर्देश में कहा कि 20 पूरक छात्रों के बीच भी एक परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है, इस लिहाज से भौगोलिक स्थिति का ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्र निर्धारण की तैयारी जारी है। ताकि अभिभावकों को बच्चों को केंद्र तक पहुंचाने में परेशानी न हो। बताया गया कि इस परीक्षा में वह छात्र भी शामिल हो सकते हैं, जो पूर्व में आयोजित परीक्षा में किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाये थे। इन परीक्षाओं का समापन 23 जुलाई को होगा। तत्पश्चात तीव्र गति से मूल्यांकन कार्य आरम्भ होगा, ताकि उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को चालू सत्र 2022-23 में प्रवेश दिया जा सके।
०००००००००००००